दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में एअर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली - एअर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या

Murder accused Arrested From Noida: सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-43 में मंगलवार सुबह एअर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में शामिल आरोपित नवीन शर्मा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 6:33 PM IST

हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर 39 पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 19 जनवरी को सेक्टर-104 में एअर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की दिनदहाड़े हत्या करने के मामले में पुलिस बीते मंगलवार सुबह एक आरोपी को धर दबोच है. आरोपी का नाम नवीन शर्मा है. जिसे पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 315, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा सहित स्प्लेंडर बाइक बरामद किया गया है. नवीन शर्मा पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस आरोपी बदमाश के गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है, वहीं इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाने में भी जुटी हुई है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना 39 पुलिस की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश की पहचान दिल्ली के विजय विहार निवासी नवीन शर्मा के रूप में हुई है. नवीन शर्मा के द्वारा बीती 19 जनवरी को नोएडा में दिनदहाड़े हुए क्रू मेंबर सुराज मान की हत्या के लिए रेकी की थी.

मनीष कुमार ने आगे बताया कि, गिरफ्तार बदमाश ने आरोपी कपिल के साथ मिलकर दिल्ली में बिल्डर की हत्या को अंजाम दिया था. वहीं, नवीन सहित अन्य आरोपियों के द्वारा सेक्टर 104 की घटना में कपिल को रेकी के बाद सूचना दी गई थी जिसके बाद शूटरों ने दिनदहाड़े क्रू मेंबर सूरज मान की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Last Updated : Jan 30, 2024, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details