दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो शातिर चोर को दिल्ली पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया, चोरी का सामान बरामद - शातिर चोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

Delhi Police: शाहदरा जिले की कृष्णा नगर थाना पुलिस ने एक घर में ज्वेलरी और कैश चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है.

शातिर चोर गिरफ्तार
शातिर चोर गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 4, 2024, 10:41 PM IST

शातिर चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली:दिल्ली के कृष्णा नगर थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ कैश और ज्वेलरी बरामद कर लिया है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एक फरवरी को ईस्ट आजाद नगर के एक घर में चोरी की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि पांच लोगों को उन्होंने घर में सफाई और कुकिंग के काम के लिए रखा था. शक है कि उन्होंने अलमीरा में रखी कैश और जवैलरी चोरी की है.

पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी नमन जैन और शैलेश जैन को मध्य प्रदेश के सागर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नमन जैन के पास से दो गोल्ड रिंग और 80000 कैश बरामद हुआ. जबकि शैलेश जैन के पास से दो गोल्ड चैन दो सिल्वर पायल सहित ज्वेलरी बरामद हुई है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर: उत्तम नगर इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को सीमापुरी थाने की क्रैक टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, एक चाकू और चोरी में इस्तेमाल कार बरामद हुआ है. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान न्यू सीमापुरी झुग्गी बस्ती निवासी अरशद और जाकिर के तौर पर हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, एक चाकू और चोरी में इस्तेमाल कार बरामद हुआ है. दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी है, दोनों सीमापुरी थाने का घोषित अपराधी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details