ETV Bharat / bharat

दिल्ली में दाखिल हुई देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन, PM मोदी ने किया उद्घाटन, किराया 20 रुपए से शुरू - NAMO BHARAT INAUGURATION

गाजियाबाद के साहिबाबाद RRTS स्टेशन से पीएम मोदी ने नमो भारत के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर फेज का उद्घाटन किया है.

नमो भारत को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
नमो भारत को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 5, 2025, 10:50 AM IST

Updated : Jan 5, 2025, 12:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत आज दिल्ली में दाखिल हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमो भारत के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया गया है. गाजियाबाद के साहिबाबाद RRTS स्टेशन से पीएम मोदी ने नमो भारत के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर फेज का उद्घाटन किया है. पीएम के उद्घाटन के बाद अब नमो भारत का संचालन तक होगा. नमो भारत साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर वाया आनंद विहार होकर जाएगी. साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नवभारत का संचालन हो रहा था पीएम के उद्घाटन के बाद अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक का सफर आसान हो गया है. नमो भारत अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक फर्राटा भरेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन पहुंचकर टिकट काउंटर से टिकट खरीदा. क्यूआर कोड के माध्यम से पीएम मोदी द्वारा पेमेंट किया गया जिसके बाद प्रधानमंत्री नमो भारत में दाखिल हुए. नमो भारत में सफर के दौरान पीएम मोदी ने सफर किया. नमो भारत में स्कूली छात्र मौजूद रहे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. कई स्कूली छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमो भारत और राम मंदिर की पेंटिंग भेट की गई.

पीएम मोदी ने नमो भारत के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर फेज का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद नमो भारत 5 जनवरी, 2025 को शाम 5:00 बजे से आम लोगों के लिए संचालित की जाएगी. इसके बाद दिल्ली से मेरठ का सफर काफी आसान हो जाएगा. दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ का सफर 40 मिनट में पूरा होगा. साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर क्षेत्र में कुल तीन स्टेशन हैं. नमो भारत साहिबाबाद से वाया आनंद विहार नमो भारत न्यू अशोक नगर पहुंचेगी.

फिलहाल नमो भारत का संचालन साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर हो रहा है. प्रधानमंत्री रविवार को 13 किलोमीटर लंबे नए क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद नमो भारत का संचालन कुल 55 किलोमीटर के कॉरिडोर पर होगा. माना जा रहा है कि दिल्ली मेरठ के बीच नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद सड़कों से प्रतिदिन करीब 1 लाख वाहनों का संचालन कम हो सकेगा.

क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट खरीदते पीएम मोदी
क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट खरीदते पीएम मोदी (ANI)

न्यू अशोक नगर स्टेशन: न्यू अशोक नगर दिल्ली सेक्शन पर संचालित होने वाला यह पहला एलिवेटेड नमो भारत स्टेशन है. यहां पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन को 20 मीटर की ऊंचाई पर क्रॉस करता है. इतनी ऊंचाई पर पहले से स्थित एवं परिचालित मेट्रो स्टेशन के ऊपर से, बिना सेवा बाधित किए निर्माण करना इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस स्टेशन को 90 मीटर लंबे फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के साथ जोड़ा गया है. इससे यात्री स्टेशन से बाहर सड़क पर निकले बिना ही, निर्बाध रूप से मेट्रो के न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंच सकेंगे.

आनंद विहार स्टेशन की महत्वपूर्ण भूमिका: आनंद विहार स्टेशन, मेरठ से नोएडा तक की यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस स्टेशन से यात्री महज 40 मिनट में मेरठ साउथ पहुंच सकेंगे. इस स्टेशन के आसपास के इलाकों जैसे न्यू अशोक नगर, मयूर विहार, वसुंधरा और चिल्ला गांव के यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार का निर्माण किया गया है. यात्रियों की सुविधा और सार्वजनिक परिवहन साधनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए यहां 2 पार्किंग स्थल का भी निर्माण किया गया है, जिसकी कुल वाहन क्षमता लगभग 500 वाहनों से अधिक है.

डेडीकेटेड पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट: इसके अलावा, स्टेशनों पर डेडिकेटेड पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ क्षेत्र बनाए गए हैं. स्टेशनों पर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर को आसानी से लाने-ले जाने लिए रैंप एवं विशिष्ट, बड़ी लिफ्टें लगाई गई हैं. वहीं दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए, स्टेशन के डिजाइन में टैकटाइल पाथ को शामिल किया गया है, जो नेविगेशन में सहायता करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

छात्रों से मिले पीएम मोदी
छात्रों से मिले पीएम मोदी (ANI)

ये है किराया: न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ का सफर तय करने के लिए स्टैंडर्ड कोच में यात्रियों को डेढ़ सौ रुपए का किराया चुकाना होगा, जबकि आनंद विहार से 130 रुपए किराया लगेगा. वहीं प्रीमियम कोच में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच 225 रुपए और आनंद विहार से 195 का किराया चुकाना होगा.

यह भी पढ़ें-

Namo Bharat: दिल्ली से मेरठ के लिए हर 15 मिनट में मिलेगी ट्रेन, जानिए कितना होगा किराया

गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते आज रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये है वजह

दिल्ली को PM मोदी की सौगातः मेट्रो लाइन का होगा विस्तार, 12200 करोड़ के प्रोजेक्ट की करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत आज दिल्ली में दाखिल हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमो भारत के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया गया है. गाजियाबाद के साहिबाबाद RRTS स्टेशन से पीएम मोदी ने नमो भारत के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर फेज का उद्घाटन किया है. पीएम के उद्घाटन के बाद अब नमो भारत का संचालन तक होगा. नमो भारत साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर वाया आनंद विहार होकर जाएगी. साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नवभारत का संचालन हो रहा था पीएम के उद्घाटन के बाद अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक का सफर आसान हो गया है. नमो भारत अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक फर्राटा भरेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन पहुंचकर टिकट काउंटर से टिकट खरीदा. क्यूआर कोड के माध्यम से पीएम मोदी द्वारा पेमेंट किया गया जिसके बाद प्रधानमंत्री नमो भारत में दाखिल हुए. नमो भारत में सफर के दौरान पीएम मोदी ने सफर किया. नमो भारत में स्कूली छात्र मौजूद रहे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. कई स्कूली छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमो भारत और राम मंदिर की पेंटिंग भेट की गई.

पीएम मोदी ने नमो भारत के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर फेज का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद नमो भारत 5 जनवरी, 2025 को शाम 5:00 बजे से आम लोगों के लिए संचालित की जाएगी. इसके बाद दिल्ली से मेरठ का सफर काफी आसान हो जाएगा. दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ का सफर 40 मिनट में पूरा होगा. साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर क्षेत्र में कुल तीन स्टेशन हैं. नमो भारत साहिबाबाद से वाया आनंद विहार नमो भारत न्यू अशोक नगर पहुंचेगी.

फिलहाल नमो भारत का संचालन साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर हो रहा है. प्रधानमंत्री रविवार को 13 किलोमीटर लंबे नए क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद नमो भारत का संचालन कुल 55 किलोमीटर के कॉरिडोर पर होगा. माना जा रहा है कि दिल्ली मेरठ के बीच नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद सड़कों से प्रतिदिन करीब 1 लाख वाहनों का संचालन कम हो सकेगा.

क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट खरीदते पीएम मोदी
क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट खरीदते पीएम मोदी (ANI)

न्यू अशोक नगर स्टेशन: न्यू अशोक नगर दिल्ली सेक्शन पर संचालित होने वाला यह पहला एलिवेटेड नमो भारत स्टेशन है. यहां पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन को 20 मीटर की ऊंचाई पर क्रॉस करता है. इतनी ऊंचाई पर पहले से स्थित एवं परिचालित मेट्रो स्टेशन के ऊपर से, बिना सेवा बाधित किए निर्माण करना इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस स्टेशन को 90 मीटर लंबे फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के साथ जोड़ा गया है. इससे यात्री स्टेशन से बाहर सड़क पर निकले बिना ही, निर्बाध रूप से मेट्रो के न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंच सकेंगे.

आनंद विहार स्टेशन की महत्वपूर्ण भूमिका: आनंद विहार स्टेशन, मेरठ से नोएडा तक की यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस स्टेशन से यात्री महज 40 मिनट में मेरठ साउथ पहुंच सकेंगे. इस स्टेशन के आसपास के इलाकों जैसे न्यू अशोक नगर, मयूर विहार, वसुंधरा और चिल्ला गांव के यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार का निर्माण किया गया है. यात्रियों की सुविधा और सार्वजनिक परिवहन साधनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए यहां 2 पार्किंग स्थल का भी निर्माण किया गया है, जिसकी कुल वाहन क्षमता लगभग 500 वाहनों से अधिक है.

डेडीकेटेड पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट: इसके अलावा, स्टेशनों पर डेडिकेटेड पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ क्षेत्र बनाए गए हैं. स्टेशनों पर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर को आसानी से लाने-ले जाने लिए रैंप एवं विशिष्ट, बड़ी लिफ्टें लगाई गई हैं. वहीं दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए, स्टेशन के डिजाइन में टैकटाइल पाथ को शामिल किया गया है, जो नेविगेशन में सहायता करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

छात्रों से मिले पीएम मोदी
छात्रों से मिले पीएम मोदी (ANI)

ये है किराया: न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ का सफर तय करने के लिए स्टैंडर्ड कोच में यात्रियों को डेढ़ सौ रुपए का किराया चुकाना होगा, जबकि आनंद विहार से 130 रुपए किराया लगेगा. वहीं प्रीमियम कोच में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच 225 रुपए और आनंद विहार से 195 का किराया चुकाना होगा.

यह भी पढ़ें-

Namo Bharat: दिल्ली से मेरठ के लिए हर 15 मिनट में मिलेगी ट्रेन, जानिए कितना होगा किराया

गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते आज रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये है वजह

दिल्ली को PM मोदी की सौगातः मेट्रो लाइन का होगा विस्तार, 12200 करोड़ के प्रोजेक्ट की करेंगे शुरुआत

Last Updated : Jan 5, 2025, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.