नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने दो शातिर ठगों को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी डायमंड का व्यापारी बताकर ठगी का गोरखधंधा करते थे. आनंद विहार थाने में एक डायमंड व्यवसायी ने 5 लाख रुपए के हीरे की ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संबंधित जगह पर छापेमारी कर गुरसिमरन संधू नामक (43) महिला को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया. महिला ने अपराध में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने डायमंड के दो पीस बरामद किए हैं. उसने यह भी खुलासा किया कि डायमंड के बाकी तीन पीस उसके सहयोगी विशाल पांडे लिए थे.
इसके बाद पुलिस ने विशाल पांडे (38) को शाहबेरी, ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर विशाल पांडे ने भी अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने हीरे के शेष तीन टुकड़ों को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने खुलासा किया है कि दोनों आरोपियों को लोगों को ठगने का तरीका बेहद ही अलग था.
विशाल पांडे ने अपने सहयोगी के साथ गूगल पर अपने विज्ञापन के जरिए हीरे के निर्यात में शामिल लोगों से संपर्क साधा. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को शाहदरा स्थित लीला होटल में मीटिंग के लिए बुलाया. यहां पर उनके बीच हीरा लेने की बातचीत हुई. आरोपी विशाल पांडे हीरा लेने के बाद शिकायतकर्ता के सामने अपनी साथी महिला गुरसिमरन कौर को यह कहकर छोड़ दिया कि अपनी कार में रखे पैसे लेकर आ रहा हूं. लेकिन इसके कुछ समय बाद आरोपी की साथी महिला कौर भी वहां से फुर्र गई.
पुलिस का कहना है कि आरोपी जलवा दिखाने के लिए अपने साथ ऑनलाइन साइट से एक दिन के लिए बॉडी गार्ड भी किराए पर लेते थे. इससे डायमंड एक्सपोर्टर को यह लगता था कि उनके साथ बॉडी गार्ड हैं. इस सबसे वो लोगों को अपने जाल में फंसाने का पूरा प्रपंच रचते थे. आरोपी विशाल पांडे के खिलाफ पहले भी हरियाणा के सांपला में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.