नई दिल्ली: नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. साथ ही राजनीतिक दलों के बीच नेताओं का आना-जाना भी तेज हो गया है. इस बीच, गुरुवार को कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. जब कालकाजी विधानसभा से दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष चौधरी आप’ में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा से सुखबीर और दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष चौधरी को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
मनीष चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल: मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि कालकाजी विधानसभा से यूथ लीडर मनीष चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मनीष चौधरी एनएसयूआई और दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस में उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. साथ ही, नेशनल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी के कामों को देखते हुए मनीष चौधरी ‘‘आप’’ में शामिल हुए.
सुखबीर को लेकर कही बड़ी बात: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुखबीर, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के वाल्मीकि समाज के जाना पहचाना चेहरा हैं. इनसे मेरा व्यक्तिगत रिश्ता है. जब 26 नवंबर 2012 में मैंने नई-नई पार्टी बनाई थी, तब देश में किसी को भरोसा नहीं था कि आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य है. तब मुझे सबसे पहले नई दिल्ली विधानसभा में सुखबीर मिले थे. तब से सुखबीर मेरे दोस्त बन गए. यह काम तो सरकारी करते थे लेकिन फिर भी इनकी मुझसे दोस्ती थी और इन्होंने हमारी काफी मदद की. अब सुखबीर रिटायर हो गए हैं.''
अरविंद केजरीवाल जी की उपस्थिति में आज दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस और NSUI के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष चौधरी जी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/5U24Q2K3QH
— Atishi (@AtishiAAP) January 16, 2025
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा; ''एनडीएमसी में फायर सर्विस से रिटायर होने के बाद सुखबीर को मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निवेदन किया. इसलिए वह पार्टी में शामिल हुए. मुझे इन्हें अपने हाथ से पार्टी जॉइन कराने में काफी खुशी हो रही है. मैं सुखबीर को हमारी पार्टी में एनडीएमसी का प्रतिनिधि घोषित करता हूं. इन्हें आने वाले समय में पार्टी के अंदर और भी पद देंगे, लेकिन किसी भी पद से ज्यादा सुखबीर मेरे दोस्त हैं.''
दिन-प्रतिदिन मज़बूत हो रहा AAP का परिवार🙌
— AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2025
आम आदमी पार्टी के जनहितकारी कामों और नीतियों से प्रभावित होकर नई दिल्ली विधानसभा से वाल्मीकि समाज के जानेमाने चेहरा सुखवीर जी और भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव मनीष चौधरी जी ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी और CM… pic.twitter.com/w4YxdPYdfd
एनडीएमसी में 40 साल तक काम किया: केजरीवाल ने कहा कि एनडीएमसी में सुखबीर ने 40 साल तक काम किया है. वह दिल्ली में ही पैदा हुए और यहीं पले-बढ़े हैं. एनडीएमसी की यूनियनों में समय-समय पर निर्वाचित सदस्य रहे हैं. साथ ही, वह कई सालों तक वहां की सोसायटी के पदाधिकारी रहे हैं. सुखबीर ने पहले से ही एनडीएमसी के कर्मचारियों के लिए बहुत सारे काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. अब उनको और मजबूती मिलेगी, क्योंकि वह केजरीवाल के साथ जुड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: