नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर प्रवेश वर्मा चुनाव मैदान में है. बुधवार को प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है. चुनाव आयोग में दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने अपनी संपत्ति का विवरण दिया है, जिसमें उनके पास कुल कितनी संपत्ति है, इसका ब्यौरा दिया गया है.
चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के पास 2 लाख 20 हज़ार रुपए की नगदी है. इसके साथ ही उनके पास तीन कारें भी हैं, जिनमें 9 लाख रुपए की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 36 लाख रुपए की टोयोटा इनोवा और 11.77 लाख रुपए की महिन्द्रा XUV भी शामिल है.
हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने अपनी चल संपत्ति 77 करोड़ 89 लाख 34 हजार 554 रुपए बताई है. वहीं, 12 करोड़ 19 लाख रुपए की कुल अचल संपत्ति बताई है. यानी प्रवेश वर्मा कुल 90 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
प्रवेश साहब वर्मा की संपति में कृषि योग्य भूमि, गोदाम और घर शामिल हैं. हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने आय का साधन बतौर पूर्व सांसद मिलने वाली पेंशन, किराया, ब्याज और पार्टनरशिप फ़र्म बताया है. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली केकुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया स्टेट फॉर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की पढ़ाई की है.
इनकम टैक्स रिटर्न में दर्शायी गई आमदनी:
- 2023-24: 19 करोड़ 68 लाख 34 हजार 100 रुपए
- 2022-23: 12 लाख रुपए
- 2021-22: 2 करोड़ 87 लाख 29 हजार 590 रुपए
- 2020-21: 84 लाख 61 हजार 50 रुपए
- 2019-20: 92 लाख 94 हजार 980 रुपए
बता दें, नई दिल्ली विधानसभा सीट दिल्ली विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी हुई है. यहां से आम आदमी पार्टी की टिकट पर अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के टिकट पर संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होने हैं, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: