ETV Bharat / state

'केजरीवाल जवाब दें, कोरोना काल में आय 40 गुना कैसे बढ़ी ?', वीरेंद्र सचदेवा ने साधा निशाना - VIRENDRA SACHDEVA TARGETED KEJRIWAL

भाजपा का आरोप: कोरोना काल में पूरी दुनिया की कमाई ठप पड़ गई थी, उस दौरान केजरीवाल की कमाई में 40 गुना वृद्धि हुई.

वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर साधा निशाना
वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर साधा निशाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2025, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सचदेवा ने केजरीवाल की संपत्ति और उनकी आय को लेकर सवाल उठाए हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि 2020-21 के दौरान केजरीवाल की आय में 40 गुना का इजाफा हुआ और फिर 2023-24 में ये 6 प्रतिशत और बढ़ गई. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे, लेकिन केजरीवाल की आय में वृद्धि हुई.

सचदेवा ने कहा कि आज मैंने अरविंद केजरीवाल के नामांकन की खबरें पढ़ी और उनकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. केजरीवाल हमेशा विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन को अपनी आय बताते हैं. लेकिन 2020-21 के दौरान उनकी आय में 40 गुना का इजाफा हुआ, जो बेहद चौंकाने वाली बात है. इस दौरान दिल्ली समेत पूरे देश में लोग कोविड के कारण आर्थिक संकट में थे, उस दौरान केजरीवाल की आय में इतनी बड़ी वृद्धि कैसे हुई?

"आज अरविंद केजरीवाल के नामांकन के बारे में पढ़ा. हमें उनकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी मिली. यह न केवल मेरे लिए बल्कि दिल्ली के लोगों के लिए भी जिज्ञासा है. मैं उनसे मामूली सवाल पूछना चाहता हूं. केजरीवाल ने हमेशा दावा किया है कि उनका विधायक वेतन ही उनकी आय का एकमात्र स्रोत है. 2020-21 में उन्होंने जो हलफनामा पेश किया, उसमें उन्होंने अपने वेतन के अलावा किसी अन्य आय स्रोत का उल्लेख नहीं किया. लेकिन 2020-21 में उनकी आय पिछले वर्षों 2019-20 की तुलना में अचानक चालीस गुना बढ़ जाती है और फिर 2022-23 में वापस आती है."-दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

सचदेवा ने केजरीवाल को घेरा: सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने वर्ष 2019-20 में अपनी आय केवल 1,57,823 रुपए बताई है. वहीं, इसके अगले ही वर्ष 2020-21 में उन्होंने अपनी आय 44, 90,640 रुपये बताई है. ये वर्ष 2019-20 की आय 1,57,823 की तुलना में लगभग 40 गुणा ज्यादा है. सचदेवा ने कहा कि जिस समय में पूरी दुनिया की आय कम हो गई थी, उस दौरान केजरीवाल की आय में यह बढ़ोतरी कैसे हुई?. सचदेवा ने सवाल किया कि 2020-21 में आय बढ़ने का कारण क्या था, जनता को इसका जवाब मिलना चाहिए. बता दें कि 2023-24 के लिए केजरीवाल द्वारा भरी गई आयकर रिटर्न के अनुसार, उनकी वार्षिक आय 7,21,530 रुपये है. केजरीवाल ने बताया कि उनकी आय का मुख्य स्रोत उनका विधायी वेतन है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली की सीएम आतिशी कितनी अमीर!, खत्म हुआ नाम पर भी कन्फ्यूजन, जानिए चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल
  2. अरविंद केजरीवाल के पास न कार न घर, दिल्ली के पूर्व सीएम के पास इतनी है प्रॉपर्टी
  3. AAP सुप्रीमो के नामांकन में पहुंची महिलाएं बोलीं- 'भाई हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा'
  4. करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं बादली से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव, जानिए चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सचदेवा ने केजरीवाल की संपत्ति और उनकी आय को लेकर सवाल उठाए हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि 2020-21 के दौरान केजरीवाल की आय में 40 गुना का इजाफा हुआ और फिर 2023-24 में ये 6 प्रतिशत और बढ़ गई. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे, लेकिन केजरीवाल की आय में वृद्धि हुई.

सचदेवा ने कहा कि आज मैंने अरविंद केजरीवाल के नामांकन की खबरें पढ़ी और उनकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. केजरीवाल हमेशा विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन को अपनी आय बताते हैं. लेकिन 2020-21 के दौरान उनकी आय में 40 गुना का इजाफा हुआ, जो बेहद चौंकाने वाली बात है. इस दौरान दिल्ली समेत पूरे देश में लोग कोविड के कारण आर्थिक संकट में थे, उस दौरान केजरीवाल की आय में इतनी बड़ी वृद्धि कैसे हुई?

"आज अरविंद केजरीवाल के नामांकन के बारे में पढ़ा. हमें उनकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी मिली. यह न केवल मेरे लिए बल्कि दिल्ली के लोगों के लिए भी जिज्ञासा है. मैं उनसे मामूली सवाल पूछना चाहता हूं. केजरीवाल ने हमेशा दावा किया है कि उनका विधायक वेतन ही उनकी आय का एकमात्र स्रोत है. 2020-21 में उन्होंने जो हलफनामा पेश किया, उसमें उन्होंने अपने वेतन के अलावा किसी अन्य आय स्रोत का उल्लेख नहीं किया. लेकिन 2020-21 में उनकी आय पिछले वर्षों 2019-20 की तुलना में अचानक चालीस गुना बढ़ जाती है और फिर 2022-23 में वापस आती है."-दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

सचदेवा ने केजरीवाल को घेरा: सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने वर्ष 2019-20 में अपनी आय केवल 1,57,823 रुपए बताई है. वहीं, इसके अगले ही वर्ष 2020-21 में उन्होंने अपनी आय 44, 90,640 रुपये बताई है. ये वर्ष 2019-20 की आय 1,57,823 की तुलना में लगभग 40 गुणा ज्यादा है. सचदेवा ने कहा कि जिस समय में पूरी दुनिया की आय कम हो गई थी, उस दौरान केजरीवाल की आय में यह बढ़ोतरी कैसे हुई?. सचदेवा ने सवाल किया कि 2020-21 में आय बढ़ने का कारण क्या था, जनता को इसका जवाब मिलना चाहिए. बता दें कि 2023-24 के लिए केजरीवाल द्वारा भरी गई आयकर रिटर्न के अनुसार, उनकी वार्षिक आय 7,21,530 रुपये है. केजरीवाल ने बताया कि उनकी आय का मुख्य स्रोत उनका विधायी वेतन है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली की सीएम आतिशी कितनी अमीर!, खत्म हुआ नाम पर भी कन्फ्यूजन, जानिए चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल
  2. अरविंद केजरीवाल के पास न कार न घर, दिल्ली के पूर्व सीएम के पास इतनी है प्रॉपर्टी
  3. AAP सुप्रीमो के नामांकन में पहुंची महिलाएं बोलीं- 'भाई हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा'
  4. करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं बादली से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव, जानिए चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.