दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

10 साल से भगोड़ा घोषित अपराधी को दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार - Fugitive accused arrested - FUGITIVE ACCUSED ARRESTED

वसंत विहार थाने की पुलिस ने एक आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 10 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 10:41 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार थाने की पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी को 22 नवंबर 2014 को साकेत कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित ठहराया गया था. आरोपित की पहचान संदीप आनंद खांडेकर पुत्र आनंद परशुराम खांडेकर के रूप में हुई है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि घोषित अपराधियों के लंबित मामलों को ध्यान में रखते हुए एसीपी वसंत विहार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें कई पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है. टीम ने घोषित अपराधियों का पता लगाने के लिए स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाकर कई अहम जानकारियां जुटाई. फिर टीम द्वारा तकनीकी और मैनुअल जानकारी एकत्रित की गई. टीम के प्रयास तब सफल हुए जब एक फरार व्यक्ति संदीप आनंद निवासी महाराष्ट्र को पुणे से गिरफ्तार किया. वसंत विहार थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर:दक्षिण पश्चिम जिले के सरोजिनी नगर थाने की पुलिस ने दो शातिर ऑटो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान शिवम और अनिल के रूप में हुई है, जो चाणक्यपुरी, नई दिल्ली का रहने वाला है. दोनों आरोपी पिछले कई वर्षों से नशे के आदी है. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. दोनों आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल की गई एक टीएसआर बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details