नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक वह बॉर्डर पार पाकिस्तान से हथियार, गोला बारूद की खेप भारत में लाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. लश्कर से संबद्ध मॉड्यूल व आरोपी एक रिटायर्ड फौजी है. आरोपी का नाम रियाज अहमद है.
ऐसे पकड़ा गया रियाज अहमद:डीसीपी हेड क्वार्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि रियाज अहमद पिछले साल 31 जनवरी 2023 को वह अपने दोस्त अल्ताफ के साथ रिटायर हुआ था. उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है. आरोपी गुलाम सरवर के साथ मिलकर बॉर्डर पार पाकिस्तान से हथियार, गोला बारूद की खेप भारत में लाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. इसके बारे में दो दिन पहले 4 फरवरी को एक स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन मिली थी, यह जम्मू कश्मीर के आतंकवादी गतिविधि के मामले में वांटेड भी था.
कुछ दिन पहले कुपवाड़ा पुलिस ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से कई एके राइफल, मैगजीन 16 राउंड गोलियां आदि बरामद हुई थी. सभी पाकिस्तान बेस्ड टेररिस्ट मंजूर अहमद शेख द्वारा भेजे गए थे. जो बॉर्डर पार इस तरीके की गतिविधि में शामिल थे. रियाज अहमद भी उसी मामले में फरार चल रहा था.