नई दिल्ली:राजधानी में कई दिनों बाद शनिवार को धूप निकली, जिससे बाद लोगों को ठंड से राहत मिली. सुबह से ही मौसम भी साफ नजर आया. इससे पहले दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही थी. लोगों ने बताया की ठंड और कोहरे के चलते सुबह-सुबह ड्यूटी जाने में लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. वहीं विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ था.
शनिवार सुबह से मौसम में बदलाव नजर आया और सुबह से ही धूप निकलने से कोहरा नहीं नजर आया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया था कि 26 जनवरी के बाद दिल्ली के मौसम में सुधार होगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और हुआ भी ऐसा ही. अब देखना यह है कि आने वाले कितने दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलती है. कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट्स पर काफी बुरा असर पड़ रहा था.