दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धूप निकलने से दिल्लीवासियों को ठंड से मिली थोड़ी राहत - People got relief from cold

People got relief from cold: दिल्ली में शनिवार को कई दिनों बाद धूप निकली, जिससे लोगों ने काफी राहत महसूस की. इससे पहले लगातार कई दिनों से ठंड और कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा था, जिससे आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित था.

सुबह से निकली धूप से मौसम हुआ साफ
सुबह से निकली धूप से मौसम हुआ साफ

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2024, 2:24 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में कई दिनों बाद शनिवार को धूप निकली, जिससे बाद लोगों को ठंड से राहत मिली. सुबह से ही मौसम भी साफ नजर आया. इससे पहले दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही थी. लोगों ने बताया की ठंड और कोहरे के चलते सुबह-सुबह ड्यूटी जाने में लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. वहीं विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ था.

शनिवार सुबह से मौसम में बदलाव नजर आया और सुबह से ही धूप निकलने से कोहरा नहीं नजर आया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया था कि 26 जनवरी के बाद दिल्ली के मौसम में सुधार होगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और हुआ भी ऐसा ही. अब देखना यह है कि आने वाले कितने दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलती है. कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट्स पर काफी बुरा असर पड़ रहा था.

ये भी पढ़ें :कड़ाके की ठंड के बीच एक्यूआई पहुंचा गंभीर श्रेणी में, जानें आज कैसी रहेगी प्रदूषण व मौसम की स्थिति

वहीं गणतंत्र दिवस के दिन सुबह के 11:00 तक कोहरे का साया नजर आया था. विजिबिलिटी कहीं 10 मीटर तो कहीं 20 मीटर तक की थी. हालांकि दोपहर में थोड़ी धूप निकली भी, लेकिन उससे लोगों को ठंड में कुछ खास कमी महसूस नहीं हुई. हालांकि आज धूप खिलने से लोगों को उम्मीद है कि अब ठंड में कई आएगी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी में सुधार के बावजूद कई उड़ानें हुई प्रभावित, ये ट्रेनें भी चल रही देरी से

ABOUT THE AUTHOR

...view details