झाबुआ।रतलाम से झाबुआ के मध्य करीब 60 किलोमीटर के मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को रात में खतरा ही खतरा है. स्थानीय ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे पर अपनी सुविधा के अनुसार कट बना लिए है. इस कारण रास्ते में पशु, टू व्हीलर व ट्रैक्टर यात्रा को असुरक्षित बनाते हैं. इसके साथ ही पर लूट के लिए बदमाश वाहनों पर पथराव कर रहे हैं. रविवार रात को एक ट्रक पर पथराव किया गया. इससे ट्रक ड्राइवर की आंख में चोट भी आई है.
महंगा टोल टैक्स देने के बाद भी यात्रा असुरक्षित
वाहनों पर पथराव की घटनाओं से वाहन चालकों में दहशत है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर कर मामले की जांच शुरू की है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए वाहन चालक 2 रुपये 25 पैसे प्रति किलोमीटर का टोल टैक्स चुका रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें ना तो एक्सप्रेस- वे स्तर की सुविधा प्राप्त हो रही हैं और ना ही सुरक्षा मिल रही है. रतलाम और झाबुआ के मध्य बीते 3 माह में कई घटनाएं पथराव की हुई हैं. जिससे यह एक्सप्रेस वे रात में सफर के लिए असुरक्षित होता जा रहा है.
ALSO READ : |