नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश से आज डिस्चार्ज कर दिया गया. आतिशी को 25 जून की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जल मंत्री आतिशी दिल्ली को पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थीं. 21 जून से आतिशी ने दिल्ली के भोगल, जंगपुरा इलाके में पानी सत्याग्रह शुरू किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी दिलाने के लिए वो भूख हड़ताल करेंगी. 25 जून की रात यानि अनशन के 5वें दिन आतिशी की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल में भर्ती के बाद उनका शुगर लेवल 36 मिलीग्राम/डेसीलिटर था. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि आतिशी का शुगर लेवल डाउन होने से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई है और अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया तो उनका जीवन जा सकता है.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में पानी की कमी अभी भी वैसी की वैसी ही बनी हुई है. 28 लाख दिल्ली वालों को पानी नहीं मिल पा रहा. AAP नेताओं का दावा है कि हर संभव कोशिश के बाद भी हरियाणा सरकार दिल्ली को पूरा पानी नहीं दे रही.