दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंत्री आतिशी को अस्पताल से मिली छुट्टी, अनशन के दौरान तबीयत बिगड़ने पर हुईं थी भर्ती - Atishi Discharged from LNJP - ATISHI DISCHARGED FROM LNJP

दिल्ली की जलमंत्री आतिशी को LNJP अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनकी स्थिति अब बेहतर नजर आ रही है. 25 जून को उन्हें देर रात तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल्ली में पानी की कमी को लेकर 21 जून को आतिशी ने अनिश्चितकालीन अनशन की शुरूआत की थी, जो 5 दिन बाद उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से अनशन खत्म कर दिया था.

मंत्री आतिशी LNJP अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज
मंत्री आतिशी LNJP अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज (SOURCE: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 27, 2024, 12:39 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश से आज डिस्चार्ज कर दिया गया. आतिशी को 25 जून की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जल मंत्री आतिशी दिल्ली को पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थीं. 21 जून से आतिशी ने दिल्ली के भोगल, जंगपुरा इलाके में पानी सत्याग्रह शुरू किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी दिलाने के लिए वो भूख हड़ताल करेंगी. 25 जून की रात यानि अनशन के 5वें दिन आतिशी की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल में भर्ती के बाद उनका शुगर लेवल 36 मिलीग्राम/डेसीलिटर था. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि आतिशी का शुगर लेवल डाउन होने से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई है और अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया तो उनका जीवन जा सकता है.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में पानी की कमी अभी भी वैसी की वैसी ही बनी हुई है. 28 लाख दिल्ली वालों को पानी नहीं मिल पा रहा. AAP नेताओं का दावा है कि हर संभव कोशिश के बाद भी हरियाणा सरकार दिल्ली को पूरा पानी नहीं दे रही.

आतिशी से अस्पताल में मिलने पहुंचे थे अखिलेश यादव

आतिशी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद समाजवादी पार्टी, लेफ्ट और टीएमसी के नेताओं ने आतिशी से मुलाकात की. बुधवार को अखिलेश यादव ने आतिशी से अस्पताल में उनसे मुलाकात की और कहा कि मैं यहां जल मंत्री आतिशी की स्वास्थ्य की जानकारी लेने आया था. उन्होंने कहा कि आतिशी जी बहादुर हैं और लड़ना जानती हैं. वह दिल्ली की जनता के लिए लड़ती रही हैं जब से केंद्र में BJP की सरकार बनी है, मुख्यमंत्री केजरीवाल जी की सरकार को अपेक्षित सहायता नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें-अस्पताल में आतिशी से मिले अखिलेश, कहा- बीजेपी कर रही सीबीआई का गलत इस्तेमाल, केजरीवाल के साथ भेदभाव

ये भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद के बाहर AAP का हल्ला बोल, कहा- नहीं चलेगी तानाशाही

Last Updated : Jun 27, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details