नई दिल्ली: देशभर में 12 अक्टूबर को दशहरे का पर्व मनाया जाएगा. ऐतिहासिक लाला किले पर आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला में इस बार दशहरा के अवसर पर रावण दहन के लिए फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि बुराई पर सच्चाई की जीत के लिए फिल्मी दुनिया के मशहूर अभिनेता अजय देवगन, जाने माने फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी व बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर ने आने के लिए सहमति दी है.
अर्जुन कुमार ने यह भी जानकारी दी की जाने-माने तीनों फिल्म स्टार दशहरा पर्व समारोह के शुभ अवसर पर 12 अक्टूबर 2024 को लव कुश रामलीला कमेटी के लीला स्थल लालकिला मैदान दिल्ली पर रावण वध के लिए पधारेंगे. बुराई पर अच्छाई की जीत को स्थापित करेंगे एवं सभी राम भक्तों को संबोधित करेंगे.
लवकुश रामलीला कमेटी के रावण दहन कार्यक्रम में होंगी फिल्मी हस्तियां (SOURCE: ETV BHARAT) वहीं, नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि इस विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन करने के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है. कमिटी के सदस्यों ने 9 अक्टूबर को सोनिया गांधी से मुलाकत कर आमंत्रण पत्र दिया था.
इन हस्तियों को भी न्योता
साथ ही, श्री धार्मिक लीला कमेटी ने विजय दशमी पर्व देखने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया. कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता व सचिव प्रदीप शरण ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनका न्यौता स्वीकार कर लिया. उन्होंने विजय दशमी के दिन लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में उनके पंडाल में आने की स्वीकृति दे दी है. उनके आगमन के मद्देनजर कमेटी ने अपने पंडाल में तैयारी शुरू कर दी है. कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि विजय दशमी के दिन देश के कई अन्य बड़े नेता भी उनके यहां पर राम-रावण युद्ध देखने के लिए आएंगे. इसके अलावा कई देशों के एम्बेसडर भी उनके यहां रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बता दें दो दिन पहले रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रनवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें-नोएडा के इस गांव में आज भी है रावण की दहशत, ना रावण दहन होता है, ना रामलीला
ये भी पढ़ें-दिल्ली की एक रामलीला ऐसी भी... जहां ऑस्ट्रेलिया से आए 'रावण', एक्टिंग देख आप भी कहेंगे वाह !