दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव में दांव पर बहुतों की राजनीति, जीत का सिलसिला बरकरार रखने व हार का तोड़ने की आस में दिल्ली के ये प्रत्याशी - Delhi Lok Sabha Election 2024 - DELHI LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सियासी गलियारे में इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों में से कई ऐसे प्रत्याशी हैं जिनके सामने जीत को बरकरार रखने की चुनौती है. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो हार का सिलसिला तोड़ने की आस में हैं.

चुनाव में दांव पर बहुतों की राजनीति,
चुनाव में दांव पर बहुतों की राजनीति, (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 1, 2024, 3:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब तमाम प्रत्याशी 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजे पर टकटकी लगाए हुए हैं. कुछ प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव परिणाम दिखाने के लिए व्यापक इंतजाम करने के आदेश दिए हैं. अलग-अलग जगह पर एलईडी स्क्रीन व लोगों की सुविधा के लिए टेंट कुर्सी आदि के भी आदेश दिए हैं.

दिल्ली के सियासी गलियारे में इस लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वाले बीजेपी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों में से कई ऐसे हैं जिनके सामने जीत को बरकरार रखने की चुनौती है. दरअसल, 25 मई को छठे चरण के तहत हुए मतदान में दिल्ली की सातों सीट पर चुनाव लड़ने वाले चार उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी अभी तक चुनावी मैदान में हार नहीं हुई है. वहीं, पांच उम्मीदवार अपने पिछले एक से लेकर तीन चुनाव हार चुके हैं. दो ऐसे प्रत्याशी भी मैदान में है जिन्हें अभी तक जीत नहीं मिली है. लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा कर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था.

दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कुल 14 प्रत्याशियों में से 6 को ही लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुभव है. इनमें चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा है जो लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

जबकि दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार इस मामले में सफल साबित नहीं हुए हैं. पार्टी की तरफ से इन्हें मौका तो मिला मगर यह चुनाव हार चुके हैं. कन्हैया कुमार ने अभी तक एक ही चुनाव लड़ा है और वह हार गए थे. इसी तरह चांदनी चौक क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल को भी एक बार बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था. लेकिन वह हार गए थे. पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार, नई दिल्ली क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के उदित राज अभी तक चुनाव में हारे नहीं हैं.

चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल का बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल के साथ मुकाबला है. प्रवीण खंडेलवाल ने अभी तक एकमात्र चुनाव वर्ष 2008 में विधानसभा का लड़ा था, जिसमें वह हार गए थे. वहीं, जयप्रकाश अग्रवाल को पिछले दोनों लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह इन दोनों उम्मीदवारों के सामने हार का सिलसिला खत्म करने की चुनौती है.

पश्चिमी दिल्ली में महाबल मिश्रा के सामने बीजेपी की कमलजीत सेहरावत चुनाव लड़ रही है. वह 2008 में दिल्ली विधानसभा चुनाव हार चुकी है. लेकिन वह एमसीडी के पिछले दोनों चुनाव में जीती है. हालांकि, अपने राजनीतिक कार्यकाल में एक बार पार्षद, तीन बार विधायक व एक बार सांसद चुनाव जीतने वाले महाबल मिश्रा को 2014, 2019 के पिछले दोनों लोकसभा चुनाव और वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. वह अभी तक चुनाव में हारे नहीं है. इस बार उनका आमना सामना होने के कारण एक की जीत का सिलसिला टूटना निश्चित माना जा रहा है. हर्ष मल्होत्रा ने एकमात्र वर्ष 2012 में एमसीडी चुनाव लड़ा था. वही कुलदीप कुमार ने वर्ष 2017 में एमसीडी व 2020 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था और वह जीते थे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details