दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LG वीके सक्सेना ने 1669 नवनियुक्त होमगार्ड्स को दिए ऑफर लेटर, इनमें 181 महिलाएं शामिल - HOME GUARDS RECRUITMENT IN DELHI

-1669 नवनियुक्त होमगार्ड्स को मिले ऑफर लेटर -181 महिलाओं को भी मिले ऑफर लेटर -LG ने परिवारों को दी शुभकामनाएं

delhilgvksexena
नवनियुक्त होमगार्ड्स को ऑफर लेटर वितरित करते LG वीके सक्सेना (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2024, 6:55 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 181 महिलाओं सहित 1669 नवनियुक्त होमगार्डों को ऑफर लेटर वितरित किए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी,योगेंद्र चंदोलिया भी मौजूद रहे. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी हैं. एलजी सक्सेना ने भर्ती हुए जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और इस बात पर जोर दिया कि शेष भर्तियां जल्द से जल्द भरी जाएंगी.

LG विनय सक्सेना ने X पर पोस्ट लिखा और कहा कि इन भर्तियों के लिए प्रतिबद्ध रूप से प्रयास करने के बाद, जो 13 वर्षों से नहीं हुई थीं, यह देखकर खुशी हुई कि विज्ञापित कुल 10,000 पदों में से 1669 नई भर्तियाँ हुई हैं. बाकी अदालती मामलों के कारण लंबित हैं और उन्हें जल्द से जल्द भरा जाएगा," उन्होंने ये भी लिखा कि "आज ऑफर लेटर प्राप्त करने वालों में 181 महिलाएं हैं और 19% पूर्व CDV हैं. नए भर्तियों और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएँ.

LG ने परिवारों को भी दी शुभकामनाएं (SOURCE: ETV BHARAT)

उन्होंने कहा इन होमगार्ड्स को सांप्रदायिक सौहार्द बनाने जैसे मामलों में तैनात किया जा रहा है. वे दिल्ली में हर तरह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. देश व समाज के विकास में योगदान दे रहे हैं. इस बार होम गार्ड के चयन की प्रक्रिया काफी कठिन थी. एक लाख आवेदन आए थे. 13 वर्ष से भर्ती नहीं हुई थी. LG वीके सक्सेना ने आगे कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह का रुख इसको लेकर सकारात्मक है. जल्द दिल्ली के लिए 15 हजार और नए होम गार्ड की भर्ती की जाएगी.जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह बात उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने किंग्सवे कैंप में नवनियुक्त होम गार्डों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के कार्यक्रम के दौरान कहीं है.

होमगार्ड्स वॉलेंटियर्स को मिले ऑफर लेटर (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि हमारा मकसद दिल्ली को तरक्की की ओर ले जाना है सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है बहुत और आज मुझे यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया मैं सबका धन्यवाद करता हूं और बड़ी ही खुशी हो रही है नियुक्ति पत्र देकर. होमगार्ड दिल्ली में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं जगह-जगह भी सुरक्षा की दृष्टि से हर जगह मुस्तैद रहते हैं उन्हें उनकी नई पारी और नई जिम्मेदारी के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

ये भी पढ़ें-DTC बस मार्शल्स की नौकरी को लेकर आया नया अपडेट, CM आतिशी ने LG को फिर लिखी चिट्ठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details