नई दिल्ली:दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को लोकायुक्त को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ दायर भ्रष्टाचार की शिकायत पर शीघ्रता से विचार करने का निर्देश दिया है. मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ (जिसमें न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला भी शामिल हैं) ने यह आदेश एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया. याचिका में लोकायुक्त को मोहनिया के खिलाफ शिकायत पर विचार करने का निर्देश देने की मांग की गई थी.
एंटी-करप्शन फोरम द्वारा दायर इस याचिका में बताया गया है कि 30 जनवरी, 2020 को याचिकाकर्ता/सोसायटी ने लोकायुक्त के समक्ष एक शिकायत प्रस्तुत की थी, जिसमें आप विधायक दिनेश मोहनिया और उनके साथ मिलीभगत करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का अनुरोध किया गया था. याचिका में यह भी उल्लेख किया गया कि शिकायत की उचित कानूनी कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया था.
यह भी पढ़ें-CAG की 12 पेंडिंग रिपोर्ट्स से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट का निर्देश, 9 दिसंबर तक जवाब दाखिल करे दिल्ली सरकार