नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी के निलंबित विधायकों से पूछा है कि क्या वे विधानसभा के स्पीकर से मुलाकात कर और उप-राज्यपाल (LG) से माफी मांग सकते हैं. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने बीजेपी विधायकों की ओर से पेश वकील जयंत मेहता को निर्देश दिया कि वे बीजेपी विधायकों से निर्देश लेकर कोर्ट को सूचित करें. इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई कल यानी बुधवार तक के लिए टाल दिया.
मंगलवार को सुनवाई के दौरान विधानसभा स्पीकर ने सुझाव दिया कि अगर बीजेपी विधायक उनसे मुलाकात करें और उपराज्यपाल से माफी मांग ले तो इस विवाद का हल निकाला जा सकता है. उसके बाद हाईकोर्ट ने जयंत मेहता से विधानसभा स्पीकर के सुझाव पर बीजेपी विधायकों से निर्देश लेने को कहा. इस मामले पर हाईकोर्ट ने 19 जनवरी को भी सुनवाई की थी. इन विधायकों की ओर से वकील जयंत मेहता ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ये पहले ही कह चुका है कि आप अनिश्चित काल तक किसी को निलंबित नहीं रख सकते हैं.