नई दिल्ली:दक्षिणपुरी देवली विधानसभा में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकेश अहलावत और स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल ने देवली विधानसभा क्षेत्र, दक्षिणपुरी में "जन संपर्क" अभियान के तहत दिल्लीवासियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक चिट्ठी लोगों को वितरित की. यह चिट्ठी दिल्ली के नागरिकों को भ्रष्टाचार के मामलों में केजरीवाल और अन्य पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के पीछे की सच्चाई बताने के लिए लिखी गई है.
29 अक्टूबर तक चलेगा अभियान :आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 29 अक्टूबर तक इस अभियान को जारी रखेंगे. जिसमें वे घर-घर जाकर केजरीवाल का पत्र पहुंचाएंगे. केजरीवाल ने कहा, "मेरी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों के मन में कई सवाल हैं. मैं चाहता हूं कि इन सवालों के जवाब उन्हें मिलें." इस पत्र में उन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई है, जो दिल्लीवासियों को परेशान कर रहे हैं.
जन संपर्क अभियान का उद्देश्य आम जनता से संवाद स्थापित करना :सुल्तानपुर के विधायक मुकेश कुमार अहलावत ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोगों को सही जानकारी मिले और वे किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से दूर रहें. यह अभियान हमारे नेताओं के प्रति लोगों के विश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा." जन संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता के साथ संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं को सुनना है.