नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ऑफिस वर्क को ज्यादा सुचारू और जवाबदेह बनाने के लिए दफ्तरों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू करने की कवायद में जुट गई है. दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के आदेशों के बाद कई दफ्तरों में इस सिस्टम को लागू कर काम भी शुरू हो गया है. बाकी में अब इसको तेजी से लागू करने पर जोर दिया जा रहा है. दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासनिक विभाग (जीएडी) में इस सिस्टम को 8 जुलाई से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.
सामान्य प्रशासनिक विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी प्रदीप तायल की ओर से ई-ऑफिस को फंक्शनल कराने को लेकर हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया गया. इसमें जीएडी स्टॉप को साफ और स्पष्ट किया गया कि दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार की अध्यक्षता में 14 जून को सीनियर ऑफिसर्स के साथ विभागों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू करने को लेकर मीटिंग हुई थी. मीटिंग में ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू करने की डेडलाइन 8 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई थी. इसमें विभाग को ट्रेनिंग आयोजित करने के अलावा सभी दूसरी जरूरतों को पूरा करने के निर्देश भी दिए गए थे.
जीएडी की ओर से निकाले गए ताजा सर्कुलर में अब सभी संबंधित सेक्शन से आग्रह किया गया है कि एक निर्धारित समय सीमा के भीतर ई-ऑफिस सिस्टम को सफलतापूर्वक लागू करने पर काम किया जाए. अभी तक फाइल को एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक भेजा जाता रहा है. इससे कागज की बर्बादी भी ज्यादा होती है. इलेक्ट्रानिक फाइलिंग होने से समय और कागज की बर्बादी भी कम हो सकेगी. अधिकांश फाइल को फिजिकली दफ्तर में प्रस्तुत करने से भी बचा जा सकेगा.