नई दिल्ली :दीपावली से पहले कर्मचारियों को बोनस का इंतजार रहता है. बोनस के रूप में मिलने वाला ये पैसा दीपावली पर बड़ी खुशियां लाता है. इस बार हाल ही में रेलवे की तरफ से लाखों कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया गया. अगर दिल्ली की बात करें तो यहां दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को भी बोनस का इंतजार है. बीते वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 80000 कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस का तोहफा दिया था. फिलहाल अभी तक इस बार दिल्ली सरकार की तरफ से बोनस की घोषणा नहीं की गई है.
पिछले साल 6 नवंबर को केजरीवाल सरकार ने दिया था बोनस :बीते वर्ष दीपावली से महज 6 दिन पहले 6 नवंबर को तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कर्मचारियों को बोनस का तोहफा देने की घोषणा की थी. तब दिल्ली सरकार के अधीन कार्यरत ग्रुप बी, नॉन गैजेटेड और ग्रुप सी के 80,000 कर्मचारियों को बोनस मिला था. हर कर्मचारी को 7 हजार रुपए बोनस के रूप में दिए गए थे. दीपावली से पहले बोनस देने में दिल्ली सरकार के करीब 56 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. दीपावली से पहले बोनस का या पैसा कर्मचारियों के घर में ढेरों खुशियां लेकर आया था. इससे लोगों को राहत मिली थी.