दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने की ड्राई डे की घोषणा, इन तारीखों पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें - dry days in delhi ncr - DRY DAYS IN DELHI NCR

Dry days in delhi NCR: लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर है. साथ ही अप्रैल-जून में कई त्योहार भी पड़ रहे हैं. इन्हें देखते हुए दिल्ली सरकार ने ड्राई डे की घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं किन तारीखों पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

DRY DAYS IN DELHI NCR
DRY DAYS IN DELHI NCR

By PTI

Published : Apr 7, 2024, 5:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 और अप्रैल-जून में पड़ने वाले त्योहारों के मद्देनजर ड्राई डे की तारीखों की घोषणा कर दी है. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. आबकारी विभाग द्वारा जारी आर्डर के मुताबिक, दिल्ली में ईद-उल-फितर (11 अप्रैल), राम नवमी (17 अप्रैल), महावीर जयंती (21 अप्रैल), बुद्ध पुर्णिमा (23 मई) और ईद-उल-जूहा (17 जून) के दिन दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

विभाग ने हाल ही में जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि उत्तर प्रदेश के बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के कारण 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक (मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले) दिल्ली में ड्राई डे रहेगा. यह उन सभी लाइसेंसधारियों पर लागू होगा, जिनकी दुकानें/परिसर उत्तर प्रदेश के बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों की सीमा के 100 मीटर के भीतर स्थित हैं.

यह भी पढ़ें-जेल से निकलने के बाद संजय सिंह की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बीजेपी सिर से पांव तक शराब घोटाले में डूबी

इसके अलावा एक अलग अधिसूचना में एक्साइज विभाग ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में शहर की सात लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए विभिन्न प्रकार की शराब की दुकानें और अन्य लाइसेंस प्राप्त परिसर 23 मई की शाम 6 बजे से 25 मई की शाम 6 बजे तक (मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले) बंद रहेंगी. वहीं लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान दिल्ली में शराब की दुकानें 4 जून को भी पूरे दिन बंद रहेंगी.

यह भी पढ़ें-नोएडा के रेस्टोरेंट में परोसी जा रही अवैध शराब, 4 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details