नई दिल्लीः दिल्ली में 2024 के इस लोकसभा चुनाव में कुल 58.70 परसेंट वोटिंग हुई. शनिवार देर शाम दिल्ली के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर पी. कृष्णामूर्ति ने यह जानकारी दी. बता दें कि मतदान प्रतिशत इस बार भी कम रहा. भीषण गर्मी की वजह से वोटिंग पर असर पड़ा है. हालांकि, चुनाव आयोग ने इसके प्रॉपर इंतजाम किए थे, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिखा.
शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री सेल्सियस रहा. आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2014 से 2024 के लोकसभा चुनाव तक लगातार तीसरी बार मतदान के दौरान तापमान बढ़ा है और मतदान प्रतिशत घटा है. अधिक तापमान और लू के कारण मतदाता मतदान करने के लिए कम निकले.
भीषण गर्मी का वोटिंग पर दिखा असर
दिल्ली में वर्ष 2014 में 10 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे. उस समय दिल्ली का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था. दिल्ली में कुल 65.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2019 में 12 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. उस वक्त दिल्ली का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था और 60.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार दिल्ली का तापमान पिछले वर्ष की तुलना में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इस बार 25 मई को मतदान हुआ और मतदान प्रतिशत 58.70 रहा. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा. पीतमपुरा, नजफगढ़, पूसा जैसे अन्य इलाकों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ़