नई दिल्ली:दिल्ली में भीषण गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. रिकॉर्ड उच्च तापमान के कारण पानी की मांग में तेज़ी से वृद्धि हुई है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. यमुना नदी में पानी का स्तर घटता जा रहा है. कई इलाकों में टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. दिल्ली वालों को पानी की किल्लत और भीषण गर्मी की दोहरी मार पड़ रही है. वहीं दिल्ली सरकार पानी की किल्लत का जिम्मेदार हरियाणा सरकार को ठहरा रही है.
भीषण गर्मी में चाणक्यपुरी के संजय कैंप इलाके के लोग इन दिनों पानी के टैंकर पर निर्भर हैं. शुक्रवार को पानी भरने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गई. लोग बाल्टियां और कैन लेकर टैंकर का इंतजार करते दिखें. संकट के बीच चाणक्यपुरी संजय कैंप इलाके में लोग पानी के टैंकर से अपनी बाल्टियां भर रहे हैं. वहीं, गीता कॉलोनी में भी लोगों को टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है.
टैंकर पहुंचते ही टूट पड़ते हैं लोग:गीता कॉलोनी निवासी महिला का कहना है कि, टैंकर हर दिन आता है, लेकिन लोगों को पानी सही से पानी नहीं मिल पाती, क्योंकि टैंकर पहुंचते ही इंतजार में बैठे लोग टूट पड़ते हैं और मिनटों में पानी साफ हो जाता है. किसी को पानी मिल पाता है तो कोई खाली बर्तन लिए खड़ा रह जाता है. सभी में पहले पानी भरने की होड़ लगी रहती है और यही विवाद की वजह बनती है. नोकझोंक और मारपीट की घटनाएं आए दिन होती है.
वहीं, चाणक्यपुरी संजय कैंप इलाके की लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में कई-कई दिन से नहा नहीं पा रहे हैं. पीने के पानी के लिए बोतल खरीदनी पड़ रही है. वहीं, कुछ लोगों का है कि 1000 से 1500 रुपये में पानी का टैंकर मिल रहा है. मुहल्ले की आबादी लगभग एक हजार है और क्षेत्र में सिर्फ एक ही टैंकर आता है. हर घर को मुश्किल से दो-चार बाल्टी पानी ही मिल पाता है.
हरियाणा के कम पानी छोड़ने से दिल्ली में किल्लतः बुधवार को मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने भूमिगत जलाश्यों का निरीक्षण किया था. इसके बाद दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए कुछ आवश्यक निर्देश दिए. जल मंत्री ने निरीक्षण को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर भी शेयर किया है. आतिशी ने कहा, 'हीट वेव के दौरान, हरियाणा के कम पानी छोड़ने से दिल्ली में जगह जगह पानी की किल्लत है. पानी की सप्लाई सुचारू बनी रहे, इसके लिए रामलीला मैदान UGR, दिल्ली गेट UGR, झंडेवालां UGR और IP एस्टेट टैंकर फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया. अफसरों को निर्देश दिए कि लोगों को कम-से-कम समस्या होनी चाहिए.'