नई दिल्ली: नई दिल्ली:दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. साथ ही राजनीतिक दलों के बीच नेताओं का आना-जाना भी तेज हो गया है. इस बीच, गुरुवार को कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. जब कालकाजी विधानसभा से दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष चौधरी आप’ में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा से सुखबीर और दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष चौधरी को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
मनीष चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल:मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि कालकाजी विधानसभा से यूथ लीडर मनीष चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मनीष चौधरी एनएसयूआई और दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस में उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. साथ ही, नेशनल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी के कामों को देखते हुए मनीष चौधरी ‘‘आप’’ में शामिल हुए.
सुखबीर को लेकर कही बड़ी बात:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुखबीर, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के वाल्मीकि समाज के जाना पहचाना चेहरा हैं. इनसे मेरा व्यक्तिगत रिश्ता है. जब 26 नवंबर 2012 में मैंने नई-नई पार्टी बनाई थी, तब देश में किसी को भरोसा नहीं था कि आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य है. तब मुझे सबसे पहले नई दिल्ली विधानसभा में सुखबीर मिले थे. तब से सुखबीर मेरे दोस्त बन गए. यह काम तो सरकारी करते थे लेकिन फिर भी इनकी मुझसे दोस्ती थी और इन्होंने हमारी काफी मदद की. अब सुखबीर रिटायर हो गए हैं.''