नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भलस्वा डेयरी में वर्षों से रह रहे लोगों ने यहां पीढ़िया गुजार दी है और सरकार इन्हें उजाड़ने में लगी है. दिल्ली कांग्रेस भलस्वा डेयरी परिवारों को बेघर नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि सरकार भलस्वा डेयरी सहित अन्य 6 डेयरियों को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर उजाड़ने की तैयारी कर रही है. दिल्ली कांग्रेस मकानों को किसी भी कीमत पर तोड़ने नही देगी. यादव ने कहा कि डेयरी मालिकों को उजड़ने से बचाने की लड़ाई हम कोर्ट तक लड़ेंगे. इन डेयरियों को अनाधिकृत कॉलोनियों को नियम के तहत नियमित किया जाना चाहिए.
देवेन्द्र यादव ने कहा कि भलस्वा डेयरी सहित अन्य 6 डेयरियों को उजड़ने से बचाने के लिए दिल्ली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिलकर मांग की थी कि 48 वर्ष पहले आवंटित की गई भूमि इनको सरंक्षित करके जीविका चलाने के लिए दी गई थी, जिनको सरकार ध्वस्त करने में लगी है. उन्होंने कहा कि सरकार उस वक्त कहां थी जब यहां के लोग अपनी जरुरत के हिसाब से मकान बना रहे थे, तब पुलिस, निगम के अधिकारी रिश्वत लेकर इनसे पैसे वसूल रहे थे.
देवेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार ने डेयरी मालिकों को जमीन अलॉट तो की थी परंतु यहां डिस्पेंसरी, अस्पतालों की कमी थी. कोई गोबर गैस संयंत्र या मवेशियों के लिए चारागाह स्थान कुछ नही दिया था. प्राथमिक सेवाओं की कमी के कारण डेयरी मालिकों को अपनी आजीविका चलाना मुश्किल हो गया था. जब इन्होंने अपनी जीविका चलाने के लिए कुछ इंतजाम किए तो सरकार इन्हें उजाड़ रही है. भलस्वा डेयरी सहित अन्य डेयरियों को हाईकोर्ट के स्थानांरित करने आदेश का है, डेयरी वाले भी चाहते है कि पशुओं की देखभाल अच्छी तरह हो परंतु वहां लोगों ने अपनी जरुरत के हिसाब से अतिरिक्त मकानों का निर्माण किया है उसको तोड़ा न जाए.