दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भलस्वा डेयरी को उजड़ने नहीं देगी दिल्ली कांग्रेस, सड़क से कोर्ट तक लड़ेंगे: देवेन्द्र यादव - Demolition in Bhalswa Dairy - DEMOLITION IN BHALSWA DAIRY

भलस्वा डेयरी मामले को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डेयरी मालिकों को उजड़ने से बचाने की लड़ाई हम कोर्ट तक लड़ेंगे. इन डेयरियों को अनाधिकृत कॉलोनियों को नियम के तहत नियमित किया जाना चाहिए.

delhi news
भलस्वा डेयरी मामला (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भलस्वा डेयरी में वर्षों से रह रहे लोगों ने यहां पीढ़िया गुजार दी है और सरकार इन्हें उजाड़ने में लगी है. दिल्ली कांग्रेस भलस्वा डेयरी परिवारों को बेघर नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि सरकार भलस्वा डेयरी सहित अन्य 6 डेयरियों को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर उजाड़ने की तैयारी कर रही है. दिल्ली कांग्रेस मकानों को किसी भी कीमत पर तोड़ने नही देगी. यादव ने कहा कि डेयरी मालिकों को उजड़ने से बचाने की लड़ाई हम कोर्ट तक लड़ेंगे. इन डेयरियों को अनाधिकृत कॉलोनियों को नियम के तहत नियमित किया जाना चाहिए.

देवेन्द्र यादव ने कहा कि भलस्वा डेयरी सहित अन्य 6 डेयरियों को उजड़ने से बचाने के लिए दिल्ली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिलकर मांग की थी कि 48 वर्ष पहले आवंटित की गई भूमि इनको सरंक्षित करके जीविका चलाने के लिए दी गई थी, जिनको सरकार ध्वस्त करने में लगी है. उन्होंने कहा कि सरकार उस वक्त कहां थी जब यहां के लोग अपनी जरुरत के हिसाब से मकान बना रहे थे, तब पुलिस, निगम के अधिकारी रिश्वत लेकर इनसे पैसे वसूल रहे थे.

देवेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार ने डेयरी मालिकों को जमीन अलॉट तो की थी परंतु यहां डिस्पेंसरी, अस्पतालों की कमी थी. कोई गोबर गैस संयंत्र या मवेशियों के लिए चारागाह स्थान कुछ नही दिया था. प्राथमिक सेवाओं की कमी के कारण डेयरी मालिकों को अपनी आजीविका चलाना मुश्किल हो गया था. जब इन्होंने अपनी जीविका चलाने के लिए कुछ इंतजाम किए तो सरकार इन्हें उजाड़ रही है. भलस्वा डेयरी सहित अन्य डेयरियों को हाईकोर्ट के स्थानांरित करने आदेश का है, डेयरी वाले भी चाहते है कि पशुओं की देखभाल अच्छी तरह हो परंतु वहां लोगों ने अपनी जरुरत के हिसाब से अतिरिक्त मकानों का निर्माण किया है उसको तोड़ा न जाए.

उन्होंने कहा कि डेयरी क्षेत्रों में तोड़फोड़ रोकने का आदेश दें और डेयरी संचालकों के लिए एक नई नीति लागू की जानी चाहिए. देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी औछी राजनीति करने की बजाय भलस्वा डेयरी के लोगों को विस्थापित करने से बचाने के लिए काम करना चाहिए. दिल्ली कांग्रेस इनके हकों की लड़ाई सड़क से कोर्ट तक हर तरीके से लड़ेगी.

ये भी पढ़ें:भलस्वा डेयरी में 16 अगस्त तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं करेगा दिल्ली नगर निगम

ये भी पढ़ें:भलस्वा डेयरी के लोगों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, इस शर्त के साथ डिमोलिशन की कार्यवाही पर रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details