नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान गलत सूचना, दुष्प्रचार और फर्जी खबरों के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने ‘मिथक बनाम तथ्य ‘(मिथ वर्सस फैक्ट्स) रजिस्टर लॉन्च किया है. इस पहल का उद्देश्य भारत में चुनावों से संबंधित सत्यापित जानकारी का एक विश्वसनीय संग्रह प्रदान कर, चुनावी प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा को सुरक्षित रखना है.
‘मिथक बनाम तथ्य’ रजिस्टर, जो https://www.ceodelhi.gov.in/mythvsfacts.aspx पर उपलब्ध है. दिल्ली के मतदाताओं और मीडिया संगठनों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में कार्य करेगा ताकि वे झूठे कथनों का विश्वास न करे और सही जानकारी तक पहुंच सुनिश्चित कर सकें. चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट होने वाली किसी भी फर्जी खबर या भ्रामक जानकारी का गहन विश्लेषण, सत्यापन और खंडन इस पोर्टल पर किया जाएगा.
फर्जी खबरों से बचाने में एक महत्वपूर्ण कदम: