नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में स्कूल, अस्पताल, एयरपोर्ट के बाद अब तिहाड़ जेल कोबम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला. तिहाड़ जेल के डीजी के पास ईमेलभेजा गया है.इससे, पहले आज सुबह राजधानी के पांच बड़े अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अस्पतालों और तिहाड़ जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च अभियान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
दरअसल, आज सुबह दिल्ली के दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. अस्पतालों में बम रखे होने की जानकारी पुलिस को अस्पताल प्रशासन के तरफ से दी गई. वहीं, कड़कड़डूमा स्थित डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान के सुरक्षा प्रभारी वी के शर्मा ने कहा है अस्पताल परिसर की गहन जांच के बाद अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यहां पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौजूद है. अस्पताल का संचालन सामान्य रूप से चल रहा है.
दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें कई अलग-अलग अस्पतालों से कॉल्स मिली है. सभी कॉल्स को वेरीफाई किया जा रहा है. बम होने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर विभाग और बम स्क्वॉड दस्ते को मौके पर भेजा गया है. इन अस्पतालों के चप्पे चप्पे की जांच की जा रही है. इससे पहले रविवार को भी दिल्ली के कई अस्पतालों में बम रखे होने की सूचना ईमेल के माध्यम से दी गई थी. तब जांच के दौरान यह सूचना फेक पाई गई थी.