नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. अब दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने सोमवार को बताया कि जब से आम आदमी पार्टी ने निगम में सत्ता सँभाली है तब से निगम में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों का बार-बार 45 दिन का अनुबंध करके शोषण किया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के अभी तक के कार्यकाल में डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की अनुबंधित कंपनी को दो बार बदला जा चुका है, जिसके कारण उन्हें काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. राजा इकबाल सिंह ने बताया कि अपनी मांगो को लेकर निगम में कार्यरत 896 डाटा एंट्री ऑपरेटर कल से निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और भारतीय जनता पार्टी उनका समर्थन करेगी.
राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को नियमित वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जो वेतन मिल रहा है उसमें कटौती की जा रही है, जिसके कारण उन्हें पारिवारिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ईपीएफ और ईएसआई के भुगतान का विवरण नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर की मांग है कि निगम द्वारा उनको सीधे अनुबंध पर लगाया जाए न कि किसी कंपनी के माध्यम से.
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में दिल्ली नगर निगम का बुरा हाल हो गया है. आम आदमी पार्टी की सरकार निगम कर्मचारियों को वेतन व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं दे पा रही है. कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. अब निगम में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठने को मजबूर हैं.