दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी का अमरिंदर सिंह लवली पर हमला, कहा- दो नांव पर सवारी कर रही है कांग्रेस - दिल्ली बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

Delhi BJP attacks On Congress: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच की स्थिति को लेकर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जहां दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन की घोषणा की है, तो वहीं कांग्रेस प्रभारी अभी भी आम आदमी पार्टी को अपना साथी बता रहे हैं.

दिल्ली बीजेपी का दिल्ली कांग्रेस पर हमला
दिल्ली बीजेपी का दिल्ली कांग्रेस पर हमला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2024, 10:16 AM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव मिलकर साथ लड़ा था, लेकिन उसमें दोनों को करारी हार मिली थी. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में भी आप पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ सकती है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में अपने नेताओं, संगठन एवं मतदाताओं का बड़ा भाग आम आदमी पार्टी को गिफ्ट कर चुकी कांग्रेस के नेता अब भी विरोधाभास की स्थिती में हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अमरिंदर सिंह लवली और अजय माकन जैसे नेता कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसके तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरमिंदर सिंह लवली ने सातों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया अभी भी आम आदमी पार्टी को गठबंधन का साथी बताकर केजरीवाल के भ्रष्टाचार का बचाव कर रहे हैं. यह दुविधा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विचलित कर रही है.

ये भी पढ़ें :ये भाजपा और सड़क पर चल रहे किसी बच्चे को भी पता है कौन विपक्ष के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहा है- आतिशी

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज कांग्रेस कार्यकर्ता और दिल्ली के लोग कांग्रेस नेतृत्व से जानना चाहते हैं कि अगर गठबंधन करना है तो सातों सीट पर सम्भावित प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं को सपने क्यों दिखाए जा रहे हैं. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस बार भाजपा को 2019 चुनाव के 56.7% से भी बढ़कर 65% से अधिक वोट मिलेंगे. कांग्रेस अकेले लड़े या गठबंधन के साथ उसका डूबना तय है.

ये भी पढ़ें :सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल के पत्र का दिया जवाब, वित्त और स्वास्थ्य सचिव को बदलने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details