दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली भाजपा ने 70 विधानसभा प्रभारियों की सूची की घोषणा की, देखें लिस्ट

Lok Sabha elections 2024: दिल्ली भाजपा प्रदेष अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. सचदेवा ने कहा कि इससे हमें आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को संगठनात्मक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने में मदद मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 8:18 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जुट गई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीते कई दिनों से लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति भी तैयार की जा रही है. यही वजह है कि अन्य पार्टियों से अलग हटकर बीजेपी लगातार 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से दिल्ली में तैयारी कर चुकी है.

70 विधानसभा प्रभारियों की सूची की घोषणा

इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के अलग-अलग प्रभारी के नाम की घोषणा भी कर दी है. इस दौरान सचदेवा ने कहा कि उन्होंने फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव से लगभग एक साल पहले विधानसभा प्रभारियों की सूची की घोषणा की है. इससे आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को संगठनात्मक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने में मदद मिलेगी.

70 विधानसभा प्रभारियों की सूची की घोषणा
70 विधानसभा प्रभारियों की सूची की घोषणा
70 विधानसभा प्रभारियों की सूची की घोषणा

बता दें, दिल्ली नगर निगम में बीजेपी की 15 साल की बादशाहत को आम आदमी पार्टी ने छीन लिया. पिछले 10 सालों से लगातार आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में बैठी हुई है. इस बार दिल्ली भाजपा पूरी कोशिश में लगी हुई है कि किसी तरह से आम आदमी पार्टी को इस बार शिकस्त दी जाए. यही वजह है कि पार्टी ने पहले ही अपने सभी प्रभारी और कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी ने 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को एक्टिव मूड में खड़ा कर दिया है. नई रणनीति बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details