दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी के खिलाफ बीजेपी मंंदिर प्रकोष्ठ का प्रदर्शन, केजरीवाल को 'राम', तो सत्येंद्र जैन को कहा था 'हनुमान' - बीजेपी मंंदिर प्रकोष्ठ का प्रदर्शन

Delhi Bjp mandir prakostha Protest: दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की. उनका कहना है कि जब तक आतिशी लिखित में माफी नहीं मांगती तब तक प्रोटेस्ट जारी रहेगा. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री आतिशी ने सीएम केजरीवाल की तुलना भगवान राम और सत्येंद्र जैन की तुलना हनुमान से की थी.

आतिशी के खिलाफ बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ का प्रदर्शन
आतिशी के खिलाफ बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ का प्रदर्शन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 3:33 PM IST

दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ का प्रदर्शन

नई दिल्ली: वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. बजट भाषण के दौरान उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान राम से की वहीं सत्येंद्र जैन की तुलना संकटमोचक हनुमान से कर डाली लेकिन बीजेपी को ये तुलना रास नहीं आई और बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा के बाहर प्रदर्शन.

दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने करनैल सिंह समेत कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह ने बताया कि सोमवार को सदन के अंदर वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की तुलना भगवान राम से की है ये बिल्कुल गलत है. जिस व्यक्ति का नाम शराब घोटाले में हो उसकी तुलना भगवान राम से कैसे की जा सकती है. उन्होंने कहा कि आतिशी को तुरंत दिल्ली के लोगों से, देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं करनैल सिंह ने सत्येंद्र जैन को भूमाफिया बताया.

ये भी पढ़ें-लालू के बयान पर BJP का पलटवार, दिल्ली के कई जगहों पर लगे 'मोदी का परिवार' के पोस्टर

करनैल सिंह का यह भी कहना है कि इस तरह की तुलना सनातन धर्म का अपमान है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने लिखित में माफी की मांग की है.

बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि 'दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी अगर लिखित में माफी नहीं मांगती है तो हम लोग बड़ा प्रदर्शन करेंगे', 'ये तो सिर्फ आज एक छोटा सा प्रदर्शन का नमूना है आगे अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो हम लोग बड़ा प्रदर्शन करेंगे'. 'हम महिला होने के नाते अभी उनका सम्मान कर रहे हैं और उनसे गुजारिश है कि जो उन्होंने सदन में शब्द बोले हैं इसके ऊपर वह माफी मांगे'.

ये भी पढ़ें-आतिशी ने 'राम-राज्य' के कॉन्सेप्ट पर पेश किया 76 हजार करोड़ का बजट, जानें पूरा हिसाब-किताब

Last Updated : Mar 5, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details