नई दिल्ली: वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. बजट भाषण के दौरान उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान राम से की वहीं सत्येंद्र जैन की तुलना संकटमोचक हनुमान से कर डाली लेकिन बीजेपी को ये तुलना रास नहीं आई और बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा के बाहर प्रदर्शन.
दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने करनैल सिंह समेत कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह ने बताया कि सोमवार को सदन के अंदर वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की तुलना भगवान राम से की है ये बिल्कुल गलत है. जिस व्यक्ति का नाम शराब घोटाले में हो उसकी तुलना भगवान राम से कैसे की जा सकती है. उन्होंने कहा कि आतिशी को तुरंत दिल्ली के लोगों से, देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं करनैल सिंह ने सत्येंद्र जैन को भूमाफिया बताया.