नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर विधायकों के खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद से बीजेपी नाराज है. अब इस संबंध में दिल्ली बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत की. साथ ही इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बिना किसी सबूत के भाजपा पर विधायकों के खरीद फरोख्त और BJP पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उसी दिन इस आरोप का खंडन किया था और मुख्यमंत्री को आरोप सिद्ध करने की चुनौती दी थी. इस संदर्भ में आज सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की. कमिश्नर से कहा गया कि इसके लिए एक विशेष जांच टीम बनाई जाए. AAP नेताओं से पूछा जाए कि जिन्होंने उन्हें खरीदने की कोशिश की, उनसे कैसे संपर्क किया.