नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी नेतृत्व की सहमति से दिल्ली भाजपा चुनाव समिति के गठन की घोषणा की. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में गठित 21 सदस्यीय समिति में दिल्ली के सभी सात सांसदों, तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के साथ-साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व मंत्री अरविंद सिंह लवली को भी समिति में सदस्य बनाया गया है. ऐसे में अब जल्द ही भाजपा अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर सकती है.
जानकारी के अनुसार, ये चुनाव समिति अपने स्तर पर मजबूत दावेदारों के नाम की सूची तैयार कर आला कमान को सौंपेगी. माना ये भी जा रहा है कि इन सदस्यों की सूची में आधे दर्जन से अधिक ऐसे सदस्य भी हैं जो खुद चुनाव लड़ने की दावेदारी अपने विधानसभा में कर रहे है.
21 सदस्यों वाली चुनाव समिति में इनको मिली जगह:इस चुनाव समिति में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह, पूर्व दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, सांसद योगेंद्र चंदोलिया, सांसद कमलजीत सेहरावत, सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, सांसद बांसुरी स्वराज, पूर्व विधायक अरविंद सिंह लवली, बीजेपी राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, संगठन मंत्री पवन राणा, दिल्ली भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल, पूर्व महापौर राज इकबाल सिंह, दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा, दिल्ली बीजेपी प्रभारी और सांसद बैजयंत पांडा, मध्य प्रदेश चुनाव सह प्रभारी रहे अतुल गर्ग समेत कई नेताओं को जगह दी गई है.
AAP ने जारी की सभी विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट:बता दें, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए अपने सभी 70 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, दिल्ली कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव को बादली, रागिनी नायक को वजीरपुर, संदीप दीक्षित को नई दिल्ली, अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर से चुनाव मैदान में उतारा गया है. ऐसे में अब जल्द ही भाजपा अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर सकती है.