दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा: नवनिर्वाचित विधायकों ने हिंदी के बाद सबसे अधिक संस्कृत में ली शपथ - DELHI ASSEMBLY SESSION 2025

दिल्ली की नवगठित विधानसभा के पहले सत्र में हुआ शपथ ग्रहण समारोह. सभी विधायकों ने ली अपनी-अपनी भाषा में शपथ.

नवगठित विधानसभा के पहले सत्र में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
नवगठित विधानसभा के पहले सत्र में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2025, 7:39 PM IST

नई दिल्ली :नवगठित दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. नवनिर्वाचित विधायक जब आज पहली बार सदन की कार्यवाही के लिए विधानसभा पहुंचे तो कुछ विधायक अपने पारंपरिक वेश-भूषा धारण कर विधानसभा सत्र में शामिल होने आए. उन्होंने इसे यादगार बनाने की कोशिश की.

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही निर्धारित समय सुबह ठीक 11 बजे शुरू हो गई, प्रोटेम स्पीकर बने अरविंदर सिंह लवली ने विधायकों के शपथ ग्रहण की शुरुआत की. इस समारोह की खास बात यह रही की हिंदी के बाद दूसरे नंबर पर संस्कृत भाषा में 9 निर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. संस्कृत भाषा में सिर्फ बीजेपी के नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के भी विधायकों ने शपथ ली. इसकी शुरुआत बीजेपी के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा से हुई तो संस्कृत भाषा में दूसरे नंबर पर बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा रहे, जिन्होंने संस्कृत में शपथ ली. इतना ही नहीं जाट बहुल इलाके से आने वाली विधायक नीलम पहलवान, बीजेपी विधायक प्रद्युम्न राजपूत ने भी संस्कृत भाषा में शपथ लेकर सदस्यों को चौंकाया. हिंदी संस्कृत के बाद तीसरे नंबर पर उर्दू भाषा रही.

उर्दू में चार आम आदमी पार्टी के विधायकों ने शपथ ली. सबसे पहले मटिया महल से आले मोहम्मद ने उर्दू में शपथ ली. दूसरे नंबर पर बल्लीमारान से आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन, तीसरे नंबर पर अमानतुल्लाह खान और चौथे नंबर पर चौधरी जुबेर अहमद ने उर्दू में शपथ ली. नए विधानसभा सदस्य के रूप में आए बीजेपी के विधायक चंदन चौधरी ने मैथिली भाषा में शपथ ली. तो आम आदमी पार्टी के अनिल झा ने भी मैथिली में शपथ ली.

पंजाबी में नवनिर्वाचित विधायकों में से मंत्री बने मनजिंदर सिंह सिरसा ने शपथ ली, वहीं तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने भी पंजाबी भाषा में शपथ ली. इसी तरह अंग्रेजी में भी दो विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. जिनमें आम आदमी पार्टी के विधायक सोमदत्त और दूसरे नंबर पर चांदनी चौक से विधायक पुरनदीप सिंह साहनी शामिल थे.

विधानसभा सत्र के पहले दिन तकरीबन डेढ़ घंटे तक शपथ ग्रहण हुआ. शपथ ग्रहण की शुरुआत सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से हुई. आम आदमी पार्टी के विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होने के 10 मिनट बाद सदन में पहुंचे थे, इसलिए से उनकी बारी बीच-बीच में आती रही. सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो प्रोटेम स्पीकर बने अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि किसी कारणवश अगर कोई सदस्य आज शपथ नहीं ले पाएंगे ते हैं तो वह कल विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले शपथ ले सकेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक राम सिंह नेता जी जब शपथ लेने पहुंचे तो उन्होंने अपना नाम राम सिंह गुर्जर बताया जिस पर प्रोटेम स्पीकर ने आपत्ति जताई. उनसे कहा गया जो नाम सर्टिफिकेट में है वही नाम वे अपने संबोधन में ले तब उन्होंने दूसरी बार शपथ ली.

विधानसभा के पहले सत्र में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (ETV Bharat)
विधानसभा के पहले सत्र में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :

अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो लेकर AAP का हंगामा, कहा- दलित और सिख विरोधी है BJP

दिल्ली के पूर्व सीएम आतिशी और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ खत्म, सेवा विभाग का बड़ा आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details