नई दिल्ली :नवगठित दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. नवनिर्वाचित विधायक जब आज पहली बार सदन की कार्यवाही के लिए विधानसभा पहुंचे तो कुछ विधायक अपने पारंपरिक वेश-भूषा धारण कर विधानसभा सत्र में शामिल होने आए. उन्होंने इसे यादगार बनाने की कोशिश की.
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही निर्धारित समय सुबह ठीक 11 बजे शुरू हो गई, प्रोटेम स्पीकर बने अरविंदर सिंह लवली ने विधायकों के शपथ ग्रहण की शुरुआत की. इस समारोह की खास बात यह रही की हिंदी के बाद दूसरे नंबर पर संस्कृत भाषा में 9 निर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. संस्कृत भाषा में सिर्फ बीजेपी के नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के भी विधायकों ने शपथ ली. इसकी शुरुआत बीजेपी के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा से हुई तो संस्कृत भाषा में दूसरे नंबर पर बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा रहे, जिन्होंने संस्कृत में शपथ ली. इतना ही नहीं जाट बहुल इलाके से आने वाली विधायक नीलम पहलवान, बीजेपी विधायक प्रद्युम्न राजपूत ने भी संस्कृत भाषा में शपथ लेकर सदस्यों को चौंकाया. हिंदी संस्कृत के बाद तीसरे नंबर पर उर्दू भाषा रही.
उर्दू में चार आम आदमी पार्टी के विधायकों ने शपथ ली. सबसे पहले मटिया महल से आले मोहम्मद ने उर्दू में शपथ ली. दूसरे नंबर पर बल्लीमारान से आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन, तीसरे नंबर पर अमानतुल्लाह खान और चौथे नंबर पर चौधरी जुबेर अहमद ने उर्दू में शपथ ली. नए विधानसभा सदस्य के रूप में आए बीजेपी के विधायक चंदन चौधरी ने मैथिली भाषा में शपथ ली. तो आम आदमी पार्टी के अनिल झा ने भी मैथिली में शपथ ली.
पंजाबी में नवनिर्वाचित विधायकों में से मंत्री बने मनजिंदर सिंह सिरसा ने शपथ ली, वहीं तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने भी पंजाबी भाषा में शपथ ली. इसी तरह अंग्रेजी में भी दो विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. जिनमें आम आदमी पार्टी के विधायक सोमदत्त और दूसरे नंबर पर चांदनी चौक से विधायक पुरनदीप सिंह साहनी शामिल थे.