नई दिल्ली:राजधानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे हैं. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. वीरेंद्र सचदेवा ने ये कहा है कि आम आदमी पार्टी नेता गोपाल मोहन का उसी कार्यालय पर आधार कार्ड बना. मजे की बात यह है कि वह आप का कार्यालय है, इनकी माता जी का आधार कार्ड भी उसी एड्रेस पर बना हुआ है जो आम आदमी पार्टी का कार्यालय है.
मुगलों ने दिल्ली को इतना नहीं लूटा जितना इन्होंने लूटा: सचदेवा ने कहा कि कैसे दिल्ली को लूटा जा सकता है? अपनी इनकम 40 गुना बधाई बढ़ायी और बाकी पैसों को अपने साथियों के साथ ठिकाने लगाया. दस्तावेज एफिडेविट का जवाब केजरीवाल को देना है. दिल्ली को कितना लूटोगें? इसलिए बार-बार कहा जाता हैं कि मुगलों ने दिल्ली को इतना नहीं लूटा जितना अरविंद केजरीवाल ने इस समय लूटा है. सारे कीर्तिमान इन्होंने तोड़ दिए. चोरी का हिसाब आपको देना पड़ेगा. वहीं मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा है कि उन्होंने पंजाब पुलिस का मिसयूज किया.
सिक्योरिटी पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने दिया जवाब (ETV Bharat)
दिल्ली के AAP नेताओं ने कहा था कि मैंने गाड़ी और बंगला सिक्योरिटी के लिए एफिडेविट लगाया था. लेकिन आज अरविंद केजरीवाल जी आपको सिक्योरिटी की क्यों इतनी फिक्र है, जो अभी भगवंत मान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. हर चीज में आप पंजाब और सिखों की बात क्यों उठा रहे हैं. पंजाब के लोग बीजेपी के साथ हैं. बीजेपी को वोट कर रहे हैं और करेंगे. या उनके पास कोई इनफॉरमेशन है जिसको बताने वाले हैं. किस तरीके से पंजाब और सिखों की बात कर रहे हैं. क्योंकि इन्हें पता है पंजाबी और सिखों का वोट अब बीजेपी को जा रहा है. इसलिए यह लोग घबराए हुए हैं.
दिल्ली में वोटिंग और काउंटिंग कब होगी? (ETV Bharat)
दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग?बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनीतिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.