नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां पूरी तरह से जोरों पर हैं. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही दलों ने इस बार अपनी अपनी सरकार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. वहीं, प्रत्याशी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. प्रत्याशी भी स्थानीय मुद्दों, प्रदेश स्तर के मुद्दों और राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों तीनों ही तरीके के मुद्दों को उठाकर जनता को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव के अंतर्गत दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होनी है. इस बीच ईटीवी भारत ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वजीरपुर से प्रत्याशी रागिनी नायक से बातचीत की. पेश हैं रागिनी नायक से बातचीत के प्रमुख अंश-:
पानी और सीवरेज जनता की दो बड़ी समस्याएं हैं इसका समाधान कराने का प्रयास करेंगे (ETV Bharat)
सवाल: इस बार के चुनाव में कांग्रेस के पोस्टर से शीला दीक्षित का चेहरा गायब है. क्या कांग्रेस शीला दीक्षित के काम और उनकी विरासत को भूल गई है. क्या चुनाव में उनका नाम नहीं लेना चाहती? जवाब:कैसी बात कर रहे हैं आप, शीला दीक्षित की विरासत का सबसे बड़ा ताज तो संदीप दीक्षित के सिर पर है. संदीप दीक्षित नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उनके चुनाव लड़ने से पूरी दिल्ली में शीला दीक्षित के काम की बात हो रही है. शीला दीक्षित के काम का नैरेटिव पूरी दिल्ली में चल रहा है. कांग्रेस पार्टी भी उनके काम को लेकर जनता के बीच जा रही है.
सवाल: वजीरपुर में क्या लोकल मुद्दे हैं. किन मुद्दों को लेकर के जनता के बीच चुनाव में जा रही हैं? जवाब:देखिए वजीरपुर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं, जिसमें पानी की सुविधा सबसे अहम है. वह भी अभी तक नहीं मिल रही है. लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. इसके अलावा साफ सफाई की व्यवस्था भी चौपट है. स्थानीय विधायक ने कोई काम नहीं किया. जनता बेहाल है. बारिश के समय में सीवर ओवर फ्लो होते हैं. वजीरपुर के लोगों को साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है.
सवाल: महिलाओं के लिए कांग्रेस ने दिल्ली में प्यारी दीदी योजना लागू करने की बात कही है. इससे कांग्रेस को कितना लाभ मिलेगा चुनाव में? जवाब:प्यारी दीदी योजना की कांग्रेस ने घोषणा की है. दिल्ली में सरकार बनेगी तो महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. कर्नाटक में हमारी सरकार ने यह कर दिखाया है. 35000 करोड़ से ज्यादा का बजट वहां महिलाओं को सम्मान राशि देने पर खर्च किया जा रहा है. इसी तर्ज पर हम दिल्ली में भी महिलाओं को सशक्त करने के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह देंगे, अगर हमारी सरकार बनती है तो. महिलाएं इस बार के चुनाव में कांग्रेस का साथ देंगी.
सवाल: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को केजरीवाल ने टेंपरेरी मुख्यमंत्री कहा. आप स्वयं महिला हैं. इस पर क्या कहेंगी? जवाब:देखिए टेंपरेरी मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने खुद ही कह दिया तो मुख्यमंत्री तो हैं नहीं, वह तथाकथित मुख्यमंत्री हैं. केजरीवाल ने कितने सालों तक कोई महिला मंत्री नहीं बनाई. केजरीवाल की पार्टी की जो नेशनल कमेटी है उसमें कोई महिला मेंबर नहीं है तो महिलाओं को लेकर वह क्या सोचते हैं यह बात इन तथ्यों से साफ हो जाती है. यहां तक की उन्होंने अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद को अपने घर में अपने एक व्यक्ति से पिटवाया. इससे केजरीवाल का महिला विरोधी चेहरा साफ हो जाता है.
सवाल: भाजपा के कालकाजी से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर बयान दिया है, उस पर आपका क्या कहना है? जवाब:रमेश बिधूड़ी की बदतमीजी और बदजुबानी की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. जब उनके आका नरेंद्र मोदी ही कांग्रेस की विधवा, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड, शूर्पणखा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो उनके चेले भी क्या सीखेंगे, उनकी ही भाषा बोलेंगे. ये सब देश की महिलाएं देख रही हैं.
सवाल: अगर वजीरपुर में आप चुनाव जीत जाती हैं तो सबसे पहले किन दो समस्याओं का समाधान कराएंगी? जवाब:देखिए दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं. एक तो पीने का पानी और एक सीवरेज. पीने के पानी की पाइपलाइन भी सीवरेज की पाइपलाइन के साथ डली हुई है तो जहां पाइपलाइन लीकेज हो रही हैं वहां पीने के पानी में सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है. ये लोगों के लिए बड़ी समस्या है. दूसरी सबसे बड़ी समस्या है प्रदूषण. प्रदूषण से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इसका असर बच्चे, बुजुर्ग और सभी लोगों पर हो रहा है. इसका समाधान कराने का प्रयास करेंगे.