नई दिल्ली:दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,55,24,858 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 और महिला मतदाताओं की संख्या 71,73,952 है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के यह मतदाता अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में नेताओं के भाग्य विधाता बनेंगे.
दो महीने में करीब दो लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी:मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में बीते दो महीने में करीब दो लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इससे पहले 29 अक्टूबर 2024 को चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया था. तब दिल्ली में कुल 1,53,57,529 वोटर थे, सोमवार को जारी सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1,55,24,858 हो गई है.
मतदाता सूची के संदर्भ में आपत्ति दर्ज कराने की तकरीबन दो महीने तक चली प्रक्रिया के बाद यह मतदाता सूची जारी की गई है. चुनाव आयोग द्वारा नवंबर में जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर उनके वोटरों के नाम काटने का आरोप लगाया. तो वहीं, भाजपा ने इन सभी आरोपों को खारिज कर कहा कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं की बड़ी संख्या में नाम वोटर लिस्ट में शामिल हैं. भाजपा नेताओं ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर इसकी पूरी सूची भी सौंपी थी. इस आरोप- प्रत्यारोप के बाद अब चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है.
अब नहीं होगा किसी भी तरह का संशोधन:दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस मतदाता सूची में शामिल मतदाता चुनाव में वोट डाल सकेंगे. अक्टूबर में ड्राफ्ट सूची इस उद्देश्य से जारी की गई थी कि नए वोटर और छुटे हुए मतदाता भी इसमें शामिल हो सकें. वह लोग जो 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह अपना नाम दर्ज कर सकते हैं. आज 6 जनवरी को प्रकाशित फाइनल मतदाता की सूची में नए मतदाताओं का नाम भी शामिल है. अब किसी तरह का संशोधन नहीं होगा और इस सूची के आधार पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव संपन्न होगा.