नई दिल्ली:दिल्ली में फरवरी महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अलका लांबा को आतिशी के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर अलका के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अलका लांबा को कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अलका लांबा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है. आप को बता दें कि अलका लांबा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह मौजूदा समय में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं. वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी की भी सदस्य हैं. आलका लांबा आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक भी रह चुकी हैं. बाद में उन्होंने कांग्रेस में वापसी की.