नई दिल्लीः 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ और देर शाम एग्जिट पोल जारी हुए. कई एग्जिट पोल जहां एक तरफ दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की संभावना जाता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दो एग्जिट पोल से ऐसे भी हैं जो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की बात कह रहे हैं.
'एग्जिट पोल उतनी एक्यूरेट तस्वीर नहीं दिख रहे हैं': नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर एग्जिट पोल की माने तो उनकी (बीजेपी) सरकार बन रही है. एग्जिट पोल्स आम आदमी पार्टी को ज्यादा कमजोर आंक रहे हैं. एग्जिट पोल को देखकर काफी निराशा हुई है. मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17 से 18 प्रतिशत वोट आराम से मिल रहा था. लोगों में जो रुझान देखने को मिला था. क्या हम इस वोट को नहीं हासिल कर पाए या फिर कोई कमजोरी रह गई यह हमें देखना चाहिए."
#WATCH | Delhi | #DelhiAssemblyElection2025 | On exit poll, Congress candidate from the New Delhi constituency, Sandeep Dikshit, says, " as per the exit polls, the bjp may form the government, but i think they have underestimated the aap. they have presented the aap as very weak… pic.twitter.com/6oAppauvuR
— ANI (@ANI) February 6, 2025
"एग्जिट पोल कभी सही तो कभी गलत होते हैं. हरियाणा में हम देख चुके हैं. मुझे लगता है कि एग्जिट पोल उतनी एक्यूरेट तस्वीर नहीं दिख रहे हैं जो कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव का परिणाम रहेगा. अभी अटकलें लगाने का कोई मतलब नहीं है. 8 फरवरी को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी." -संदीप दीक्षित, कांग्रेस प्रत्याशी, नई दिल्ली विधानसभा सीट-
चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "जब विपक्ष चुनाव हारता है तो संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करता है. एग्जिट पोल तो कल आए हैं, हम काफी पहले से कहते आ रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
#WATCH | On Exit Polls for #DelhiElection2025, BJP MP Praveen Khandelwal says, " exit polls came out only yesterday, but we have been saying for the last 15 days that bjp is forming the government in delhi with a thumping majority. we are forming the bjp government on 8th… pic.twitter.com/NuGAATNiNk
— ANI (@ANI) February 6, 2025
'दिल्ली चुनाव के परिणाम के लिए दो दिन और इंतजार करना होगा': बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, "अभी दो दिन और इंतजार करना होगा और जो जनता का निर्णय होगा, सबको स्वीकार करना होगा." जगलाल चौधरी जयंती के दौरान उनके बेटे को कांग्रेस के मंच पर सम्मान नहीं मिलने के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा, "निश्चित तौर पर गलती हुई है, आज हम लोग सदाकत आश्रम में उन्हें सम्मानित करेंगे."
भाजपा की जीत पक्की: वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, "हम लोगों ने दिल्ली चुनाव में बहुत मेहनत की है और मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भाजपा के पक्ष में ‘आ-पदा’ को हटाने के लिए वोटिंग की है. इसी का परिणाम है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा इस बार बंपर जीत हासिल करने जा रही है." उन्होंने कहा, "मैं खुद विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पुरानी दिल्ली गया था. मैंने वहां देखा कि लोग परेशान हैं, और गंदगी में रहने को मजबूर हैं. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने वहां के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है."
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक चरण में 70 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं. कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है तो कहीं, एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. पीपल इनसाइट के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 39-44 सीटें, आम आदमी पार्टी (AAP) को 25-28 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: