ETV Bharat / state

नोएडा: पुलिस हिरासत में स्कूलों में बम की झूठी सूचना देने वाला नाबालिग, जानिए पूछताछ में क्या बताया ? - SCHOOL BOMB EMAIL CASE

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने दिल्ली के सरिता विहार से दबोचा.

पुलिस हिरासत में स्कूलों में बम की झूठी सूचना देने वाला नाबालिग
पुलिस हिरासत में स्कूलों में बम की झूठी सूचना देने वाला नाबालिग (Etv Bharat)
author img

By IANS

Published : Feb 6, 2025, 4:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस ने चार स्कूलों को बम होने की झूठी धमकी देने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया है. आरोपी ने ईमेल से धमकी दी थी कि स्कूलों में बम रखे गए हैं. 4 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें बम होने की धमकी दी गई थी.

ईमेल में बच्चों और स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी गई थी और कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं. इस ईमेल की जानकारी, 5 फरवरी को स्कूलों को हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस धमकी से स्कूल स्टाफ और अभिभावकों में डर का माहौल पैदा हो गया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली कराया और छात्रों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और सघन जांच के बाद यह साबित हुआ कि प्राप्त सूचना पूरी तरह से झूठी थी. स्कूलों को फिर से सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दे दी गई.

पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्देश दिए थे कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम के सहयोग से ईमेल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे दिल्ली के सरिता विहार स्थित उसके घर से हिरासत में लिया. आरोपी एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है और उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है. उसे किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सोशल मीडिया और समाचारों के माध्यम से सुना था कि नोएडा के विभिन्न स्कूलों में बम की धमकियां दी जा रही थी. इस तरह की घटनाओं को देखकर उसे भी ऐसा करने का विचार आया. आरोपी ने यूट्यूब पर बम धमकी से संबंधित वीडियो देखे थे, जिनमें बताया गया था कि इस तरह की झूठी धमकी भेजकर सुरक्षा एजेंसियों को उलझाया जा सकता है और प्रशासन में भय का माहौल पैदा किया जा सकता है. इन वीडियो ने उसे इस तरह की गतिविधि करने के लिए प्रेरित किया. आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वीपीएन सॉफ्टवेयर का उपयोग किया, ताकि उसकी असली लोकेशन और आईपी एड्रेस पुलिस तक न पहुंचे. इसके बाद, उसने बम रखने की झूठी सूचना भेजी.

ये भी पढ़ें:

  1. DELHI SCHOOLS BOMB THREAT: PANIC था मकसद, घबराएं नहीं, धमकाने वालों पर जल्द एक्शन-दिल्ली पुलिस
  2. दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एहतियातन सभी स्कूलों को बंद किया गया, जांच जारी
  3. दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल का रूसी कनेक्शन!, LG ने मांगी रिपोर्ट
  4. नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस ने चार स्कूलों को बम होने की झूठी धमकी देने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया है. आरोपी ने ईमेल से धमकी दी थी कि स्कूलों में बम रखे गए हैं. 4 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें बम होने की धमकी दी गई थी.

ईमेल में बच्चों और स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी गई थी और कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं. इस ईमेल की जानकारी, 5 फरवरी को स्कूलों को हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस धमकी से स्कूल स्टाफ और अभिभावकों में डर का माहौल पैदा हो गया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली कराया और छात्रों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और सघन जांच के बाद यह साबित हुआ कि प्राप्त सूचना पूरी तरह से झूठी थी. स्कूलों को फिर से सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दे दी गई.

पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्देश दिए थे कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम के सहयोग से ईमेल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे दिल्ली के सरिता विहार स्थित उसके घर से हिरासत में लिया. आरोपी एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है और उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है. उसे किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सोशल मीडिया और समाचारों के माध्यम से सुना था कि नोएडा के विभिन्न स्कूलों में बम की धमकियां दी जा रही थी. इस तरह की घटनाओं को देखकर उसे भी ऐसा करने का विचार आया. आरोपी ने यूट्यूब पर बम धमकी से संबंधित वीडियो देखे थे, जिनमें बताया गया था कि इस तरह की झूठी धमकी भेजकर सुरक्षा एजेंसियों को उलझाया जा सकता है और प्रशासन में भय का माहौल पैदा किया जा सकता है. इन वीडियो ने उसे इस तरह की गतिविधि करने के लिए प्रेरित किया. आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वीपीएन सॉफ्टवेयर का उपयोग किया, ताकि उसकी असली लोकेशन और आईपी एड्रेस पुलिस तक न पहुंचे. इसके बाद, उसने बम रखने की झूठी सूचना भेजी.

ये भी पढ़ें:

  1. DELHI SCHOOLS BOMB THREAT: PANIC था मकसद, घबराएं नहीं, धमकाने वालों पर जल्द एक्शन-दिल्ली पुलिस
  2. दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एहतियातन सभी स्कूलों को बंद किया गया, जांच जारी
  3. दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल का रूसी कनेक्शन!, LG ने मांगी रिपोर्ट
  4. नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.