ETV Bharat / state

'भाजपा ने 7 विधायकों को ₹15-15 करोड़ का ऑफर दिया'; AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप - SANJAY SINGH ALLEGES BJP

प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी: संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह का भाजपा पर बड़ा आरोप
AAP सांसद संजय सिंह का भाजपा पर बड़ा आरोप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2025, 5:16 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी पार्टी के विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये में खरीदने का प्रयास कर रही है. उन्होंने सभी विधायकों से संपर्क कर लालच देने वालों की ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग करने को कहा है. साथ ही संजय सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को गलत बताते हुए कहा कि दिल्ली में प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. स्पा सेंटर, मसाज पार्लर चलाने वाली कंपनियां आज एग्जिट पोल कर रही हैं. इतना ही नहीं संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा.

संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लोकतंत्र को कुचलने, विधायकों की खरीद फरोख्त करने, सरकारों को गिराने व तोड़ने में सबसे माहिर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के चुनाव में अपनी हार मान ली है. इसी के कारण हम लोग आज सुबह से ही विधायकों से बात कर रहे हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि 7 विधायकों के पास 15 -15 करोड़ रुपये लेकर आम आदमी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने का ऑफर आया है. भाजपा आम आदमी पार्टी को तोड़कर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए ऐसा कर रही है.

संजय सिंह ने कहा कि दो बातें स्पष्ट हो गई है कि काउंटिंग से पहले भाजपा ने अपनी हार मान ली है. दूसरी बात ये है कि लोकतंत्र को कुचलने और विधायकों की खरीद-फरोख्त कर पार्टी तोड़ने का जो तरीका भाजपा के लोग अपनाते हैं वह तरीका दिल्ली में भी अपना रहे हैं. हमने अपने विधायकों को सचेत कर दिया है. विधायकों के पास इस तरीके के ऑफर आ रहे हैं. इसका क्या सबूत है, इसपर संजय सिंह ने कहा कि जब जब हमने कहा तब तब हुआ है, लेकिन आप लोग हमारी बातों को नजरअंदाज करते हैं. पहले शेर सिंह डागर नाम के व्यक्ति ने वर्ष 2013 के चुनाव के बाद हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी. उसके बाद कई और विधायकों को भाजपा की ओर से खरीदने की कोशिश की गई थी. कुछ मामले में भाजपा सफल भी हुई. भाजपा पैसे और जांच एजेंसियों का प्रयोग कर विधायकों को तोड़ लिया. पंजाब में हमारे नेता को तोड़ लिया. दिल्ली में दो मंत्रियों को तोड़ लिया.

चुनाव आयोग पर भी बरसे संजय सिंहः रामगोपाल का एक बयान है कि केजरीवाल के लिए पीएम मोदी जिस भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं उस भाषा का प्रयोग राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल के लिए कर रहे हैं, जबकि केजरीवाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. इस पर संजय सिंह ने कहा कि ये तो सर्वविदित सत्य है. सभी ने देखा कि इस चुनाव में कांग्रेस ने कैसी कैसी भाषा का प्रयोग अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के खिलाफ किया.

अखिलेश यादव ने कहा था कि चुनाव आयोग मर गया है. उसको सफेद कपड़ा भेंट करना होगा. इसपर संजय सिंह ने कहा; ''मैं अखिलेश यादव की बात से सहमत हूं. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर संसद है. उस विधानसभा क्षेत्र में हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, एक झुग्गी में महिलाओं के साथ अभद्रता की गई. संसद से 2 से 4 किमी के दायरे में चुनाव आयोग के नाक के नीचे पैसे, कपड़े आदि बांटे गए. दो-दो हजार रुपये देकर स्याही लगाई गई. हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ी, चुनाव आयोग से शिकायत की. एक छोटे से अधिकारी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.''

संजय सिंह ने आगे कहा; चुनाव आयोग के बारे में अखिलेश ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं तो उसके पीछे का तर्क क्या है. यह अंदाजा लगाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में भाजपा नेता खुलेआम कह रहा है छह वोट डालकर आया हूं. दिल्ली में सांसदों के पते पर भाजपा के दर्जनों वोट बनाए गए थे. जिनके घरों में लोकसभा में दो या चार वोट हुआ करते थे. शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. शुरू में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की बाद में कोमा में चला गया, जहां से नहीं निकल पाया.''

एग्जिट पोल को बताया गलत: संजय सिंह ने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. कृपा करके मसाज पार्लर और स्पा सेंटर चलाने वाली कंपनियों के एग्जिट पोल पर ध्यान न दें. स्पा सेंटर, मसाज पार्लर व सैलून चलाने वाली कंपनियां एग्जिट पोल कर रही है. ये जर्नलिज्म और एग्जिट पोल का अपमान है. 8 फरवरी का इंतजार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी पार्टी के विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये में खरीदने का प्रयास कर रही है. उन्होंने सभी विधायकों से संपर्क कर लालच देने वालों की ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग करने को कहा है. साथ ही संजय सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को गलत बताते हुए कहा कि दिल्ली में प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. स्पा सेंटर, मसाज पार्लर चलाने वाली कंपनियां आज एग्जिट पोल कर रही हैं. इतना ही नहीं संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा.

संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लोकतंत्र को कुचलने, विधायकों की खरीद फरोख्त करने, सरकारों को गिराने व तोड़ने में सबसे माहिर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के चुनाव में अपनी हार मान ली है. इसी के कारण हम लोग आज सुबह से ही विधायकों से बात कर रहे हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि 7 विधायकों के पास 15 -15 करोड़ रुपये लेकर आम आदमी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने का ऑफर आया है. भाजपा आम आदमी पार्टी को तोड़कर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए ऐसा कर रही है.

संजय सिंह ने कहा कि दो बातें स्पष्ट हो गई है कि काउंटिंग से पहले भाजपा ने अपनी हार मान ली है. दूसरी बात ये है कि लोकतंत्र को कुचलने और विधायकों की खरीद-फरोख्त कर पार्टी तोड़ने का जो तरीका भाजपा के लोग अपनाते हैं वह तरीका दिल्ली में भी अपना रहे हैं. हमने अपने विधायकों को सचेत कर दिया है. विधायकों के पास इस तरीके के ऑफर आ रहे हैं. इसका क्या सबूत है, इसपर संजय सिंह ने कहा कि जब जब हमने कहा तब तब हुआ है, लेकिन आप लोग हमारी बातों को नजरअंदाज करते हैं. पहले शेर सिंह डागर नाम के व्यक्ति ने वर्ष 2013 के चुनाव के बाद हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी. उसके बाद कई और विधायकों को भाजपा की ओर से खरीदने की कोशिश की गई थी. कुछ मामले में भाजपा सफल भी हुई. भाजपा पैसे और जांच एजेंसियों का प्रयोग कर विधायकों को तोड़ लिया. पंजाब में हमारे नेता को तोड़ लिया. दिल्ली में दो मंत्रियों को तोड़ लिया.

चुनाव आयोग पर भी बरसे संजय सिंहः रामगोपाल का एक बयान है कि केजरीवाल के लिए पीएम मोदी जिस भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं उस भाषा का प्रयोग राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल के लिए कर रहे हैं, जबकि केजरीवाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. इस पर संजय सिंह ने कहा कि ये तो सर्वविदित सत्य है. सभी ने देखा कि इस चुनाव में कांग्रेस ने कैसी कैसी भाषा का प्रयोग अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के खिलाफ किया.

अखिलेश यादव ने कहा था कि चुनाव आयोग मर गया है. उसको सफेद कपड़ा भेंट करना होगा. इसपर संजय सिंह ने कहा; ''मैं अखिलेश यादव की बात से सहमत हूं. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर संसद है. उस विधानसभा क्षेत्र में हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, एक झुग्गी में महिलाओं के साथ अभद्रता की गई. संसद से 2 से 4 किमी के दायरे में चुनाव आयोग के नाक के नीचे पैसे, कपड़े आदि बांटे गए. दो-दो हजार रुपये देकर स्याही लगाई गई. हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ी, चुनाव आयोग से शिकायत की. एक छोटे से अधिकारी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.''

संजय सिंह ने आगे कहा; चुनाव आयोग के बारे में अखिलेश ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं तो उसके पीछे का तर्क क्या है. यह अंदाजा लगाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में भाजपा नेता खुलेआम कह रहा है छह वोट डालकर आया हूं. दिल्ली में सांसदों के पते पर भाजपा के दर्जनों वोट बनाए गए थे. जिनके घरों में लोकसभा में दो या चार वोट हुआ करते थे. शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. शुरू में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की बाद में कोमा में चला गया, जहां से नहीं निकल पाया.''

एग्जिट पोल को बताया गलत: संजय सिंह ने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. कृपा करके मसाज पार्लर और स्पा सेंटर चलाने वाली कंपनियों के एग्जिट पोल पर ध्यान न दें. स्पा सेंटर, मसाज पार्लर व सैलून चलाने वाली कंपनियां एग्जिट पोल कर रही है. ये जर्नलिज्म और एग्जिट पोल का अपमान है. 8 फरवरी का इंतजार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.