नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को चुनौती दी कि वह जनता के सामने सीएम फेस का नाम उजागर करें और वह उनके साथ डिबेट करें. केजरीवाल ने ये भी कहा, कि उन्हें पता चला है कि रमेश बिधूड़ी बीजेपी के सीएम फेस होंगे.
पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम आम आदमी पार्टी और बीजेपी के सीएम कैंडिडेट के बीच सार्वजनिक डिबेट की मांग करते हैं. वह बताएं कि उनका क्या विज़न है. केजरीवाल बोले दिल्ली चुनाव लगभग नजदीक हैं. चुनाव में सब लोग जानना चाहते हैं कि किस पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार है. आम आदमी पार्टी की तरफ से शुरू से ही जग जाहिर था कि अरविंद केजरीवाल सीएम उम्मीदवार होगा. भारतीय जनता पार्टी का पता नहीं चल रहा था. कल बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई है, सूत्रों से पता चला है कि उस मीटिंग में भाजपा ने निर्णय लिया है कि रमेश बिधूड़ी भाजपा के सीएम उम्मीदवार होंगे.