चंडीगढ़:केंद्र शासित प्रदेश व देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच बड़ी खबर ये है कि हरियाणा से नामी नेता प्रचार लिस्ट में शामिल हैं. हरियाणा से कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है. जबकि पूर्व सीएम भूपेंद्र का नाम कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. कांग्रेस ने स्टार प्रचार में 40 नेताओं के नामों में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नाम को शामिल नहीं किया है.
स्टार प्रचारकों में शामिल कद्दावर नेता: बता दें कि कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मौजूदा सीएम, डिप्टी सीएम, राज्यसभा और लोकसभा सांसदों, पूर्व सांसदों, पूर्व सीएम के अलावा अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को भी जगह दी है. जो चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और 8 फरवरी को चुनावी नतीजे आएंगे.