दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किरायेदारों को फ्री में बिजली और पानी के वादे पर भाजपा का पलटवार- कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती - BJP ON FREE ELECTRICITY FOR TENANTS

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

किरायेदारों को फ्री में बिजली और पानी के वादे पर भाजपा का पलटवार
किरायेदारों को फ्री में बिजली और पानी के वादे पर भाजपा का पलटवार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2025, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप की लड़ाई तेज होती जा रही है.

भाजपा का केजरीवाल पर निशाना: अरविंद केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस का दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जवाब देते हुए कहा है कि चोर चोरी से जाए हेराफेरी से ना जाए. अरविंद केजीरवाल ने जब पहली बार चुनाव लड़ा था किरायेदार का एक सेल बनाया था. वह सेल भाजपा में शामिल हो गया, क्योंकि हर चुनाव से पहले सबको धोखा देने का काम किया.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)

किरायेदारों को फ्री में बिजली और पानी के वादे पर भाजपा का पलटवार:AAP ने बिजली कंपनियों के साथ मिलकर धोखा दिया है. AAP ने पानी के नाम पर भी धोखा दिया है. काठ की हांडी एक बार चढ़ती है, बार बार नहीं चढ़ती है. चुनाव आयोग में जो ऑब्जेक्शन बीजेपी ने लगाया है उस पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि चुनाव आयोग पूरे मामले की जांच कर जानकारी देगा. राजनीति क्षेत्र में काम करने वाले की जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए. अगर तीन तीन बार का मुख्यमंत्री भी अपनी जानकारी छुपा रहा है तो यह गंभीर मामला है और इसकी जाँच होनी चाहिए.

काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती-भाजपा: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने बिजली के नाम पर झूठी घोषणाएं की. लोगों के साथ धोखाधड़ी की, पानी की बात तो अरविंद केजरीवाल बिल्कुल मत कीजिए, इसी दिल्ली में हमने एक-एक बूंद पानी के लिए तरसते हुए मरते हुए देखा है, टैंकर भी जो आते हैं, 6 घंटे इंतजार करने के बाद टैंकर आते हैं .अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में लोग गंदा पानी पी रहे हैं, उनको हमने मारते हुए देखा है, यह चुनावी घोषणा है. काठ की हांडी एक बार चढ़ती है, दो बार चढ़ती है, बार-बार नहीं चढ़ती, इसलिए मैं फिर कह रहा हूं आप बोलते रहिए आप जब भी बोलेंगे झूठ ही बोलेंगे, दिल्ली की जनता कभी विश्वास नहीं करेगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (ETV Bharat)

किरायेदार को भी फ्री बिजली और फ्री पानी: बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली और पानी फ्री किया है. 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 200 से 400 यूनिट तक बिजली हाफ रेट है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हम ऐसे ही योजना लेकर आएंगे जिसके तहत दिल्ली में किरायेदार को भी फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ मिलना चालू हो जाएगा. दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल से लोग आते हैं जो किराये पर रहते हैं. किराये पर रहने वाले गरीब लोगों को जब सरकारी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है तो उन्हें काफी तकलीफ होती है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details