देहरादून: नदी नालों में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत नगर निगम की टीम कूड़ा फेंकने वालों से जुर्माना वलूस रही है. अब तक टीम ने बिंदाल नदी के किनारे कूड़ा डालने पर 76 लोगों का चालान किया है. साथ ही नदी में निर्माण सामग्री का मलबा डालने पर एक व्यक्ति पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. नगर निगम चालानी कार्रवाई के साथ लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है.
दरअसल, बारिश के दिनों में नदी नालों में कूड़ा होने के कारण बहने वाला पानी अपना रास्ता छोड़ लोगों की घरों में घुस जाता है. अक्सर शिकायत मिलती है कि कुछ लोग नदी-नालों में कूड़ा फेंकते हैं. इन शिकायतों पर अभियान भी चलाया जाता है. लेकिन फिर भी लोग नदी नालों में कूड़ा फेंकते हैं.
इन्हीं शिकायतों को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब चलानी कार्रवाई भी की जा रही है. नगर निगम द्वारा बिंदाल नदी में अवैध रूप से कचरा और निर्माण सामग्री का मलबा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एक व्यक्ति पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही अलग-अलग स्थानों पर नदी नालों में कूड़ा डालने वाले 76 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई है.