उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नदी-नालों में कूड़ा फेंकने वालों पर एक्शन, दून नगर निगम ने काटा चालान, वसूला ₹50 हजार का जुर्माना - CHALLAN FOR THROWING GARBAGE

देहरादून नगर निगम ने नदी नाले में कूड़ा फेंकने पर चालान की कार्रवाई की है. टीम ने 76 लोगों का चालान किया.

challan for throwing garbage
नदी-नालों में कूड़ा फेंकने वालों पर नगर निगम का एक्शन (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 3:41 PM IST

देहरादून: नदी नालों में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत नगर निगम की टीम कूड़ा फेंकने वालों से जुर्माना वलूस रही है. अब तक टीम ने बिंदाल नदी के किनारे कूड़ा डालने पर 76 लोगों का चालान किया है. साथ ही नदी में निर्माण सामग्री का मलबा डालने पर एक व्यक्ति पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. नगर निगम चालानी कार्रवाई के साथ लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है.

दरअसल, बारिश के दिनों में नदी नालों में कूड़ा होने के कारण बहने वाला पानी अपना रास्ता छोड़ लोगों की घरों में घुस जाता है. अक्सर शिकायत मिलती है कि कुछ लोग नदी-नालों में कूड़ा फेंकते हैं. इन शिकायतों पर अभियान भी चलाया जाता है. लेकिन फिर भी लोग नदी नालों में कूड़ा फेंकते हैं.

दी नाले में कूड़ा फेंकने पर चालान की कार्रवाई (VIDEO- ETV Bharat)

इन्हीं शिकायतों को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब चलानी कार्रवाई भी की जा रही है. नगर निगम द्वारा बिंदाल नदी में अवैध रूप से कचरा और निर्माण सामग्री का मलबा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एक व्यक्ति पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही अलग-अलग स्थानों पर नदी नालों में कूड़ा डालने वाले 76 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई है.

उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों और सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थानों, नदी-नालों और खाली प्लॉट पर कूड़ा डालने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाए. रिस्पना और बिंदाल के किनारे नियमित निगरानी रखने और सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नगर निगम द्वारा आम जनता को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है. यह कार्रवाई नदियों के अस्तित्व को बचाने और सभी के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ वातारण बनाए रखने का प्रयास है.

ये भी पढ़ेंःकूड़े का निस्तारण नहीं करने पर डीएम का एक्शन, कंपनी पर लगाया ₹7 लाख का जुर्माना

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में कूड़ा बना मुसीबत, लैंडफिल में डाला जा रहा कई टन अनट्रिडेट कचरा, आरटीआई से खुलासा

Last Updated : Dec 5, 2024, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details