सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गन्नौर के राजपुर गांव में बड़ी जनसभा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान हलके के कई गांवों के लोग उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान हुड्डा जमकर भाजपा पर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गोहाना में आये. उन्होंने अपनी भाजपा सरकार के काम तो नहीं गिनवाए, बल्कि भूपेंद्र हुड्डा का उन्होंने 18 बार नाम लिया.
बीजेपी ने खड़े किये वोट काटू उम्मीदवार: दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने कई वोट काटू प्रत्याशी भी उतारे हैं, जिनमें गन्नौर से निर्दलीय उम्मीदवार देवेन्द्र कादियान भी हैं. उन्होंने देवेंद्र कादियान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उम्मीदवार अब न्याय मांग रहे हैं. इन्होंने 10 साल तक भाजपा सरकार में रहकर मलाई खाई. महिलाओं, पहलवानों और किसानों के साथ हुए अत्याचार पर वे मौन रहे. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब उसे चुनाव में खड़ा कर दिया, ताकि वह कांग्रेस के वोट काट सकें. जनता इन वोट काटू उम्मीदवारों को दरकिनार कर कांग्रेस को मजबूत करें. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा को जिन सीटों पर लगा कि उनके प्रत्याशी को भाजपा के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे तो वहां भाजपा ने भाजपा उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी उतार दिए, ताकि वोट कट सके. ऐसे में लोगों को इनकी पहचान करनी है और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जिताना है.