करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी उबाल है. नेताओं की बयानबाजियां भी चरम पर है. ऐसे में प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 'मैं विशेष तौर पर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं. क्योंकि, प्रधानमंत्री जी समेत भाजपा नेता अपने काम तो बता नहीं पा रहे हैं. बल्कि इस बात की ज्यादा चिंता हैं कि कांग्रेस से कौन मुख्यमंत्री बनेगा.इसका मतलब साफ है कि वे भी मान चुके हैं कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आ रही है.' वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के कुशासन से हर वर्ग परेशान है. अब जनता बदलाव चाहती है. हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी से उतारने का काम बीजेपी ने किया है.
कांग्रेस गुटबाजी पर हुड्डा की सफाई: वहीं, मंच से गायब कांग्रेस नेताओं को साथ लाने के सवाल पर दीपेंद्र ने कहा कि उन सभी नेताओं को भी साथ में लेकर आएंगे और वे सभी नेता साथ है. वे सभी साथ निभाएंगे और हमें पूरा विश्वास है कि हमारा कोई भी साथी हमारा भरोसा नहीं तोड़ेगा. पद्यात्रा कार्यक्रम को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पदयात्रा के साथ-साथ जनसंपर्क कार्यक्रम भी है.