हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने ली चुटकी, बोले- 'बीजेपी मान चुकी है कि कांग्रेस सरकार बन रही है' - Deepender Hooda on PM Modi - DEEPENDER HOODA ON PM MODI

Deepender Hooda on PM Modi: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज है. ऐसे में चुनाव-प्रचार अंतिम चरण मे हैं. वहीं, पीएम मोदी द्वारा दिए बयान बापू-बेटा सीएम बनाना चाहते है पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुटकी ली और कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि वे मान रहे है कि हरियाणा में सरकार कांग्रेस की आ रही है.

Deepender Hooda on PM Modi
Deepender Hooda on PM Modi (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 8:28 PM IST

Deepender Hooda on PM Modi (Etv Bharat)

करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी उबाल है. नेताओं की बयानबाजियां भी चरम पर है. ऐसे में प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 'मैं विशेष तौर पर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं. क्योंकि, प्रधानमंत्री जी समेत भाजपा नेता अपने काम तो बता नहीं पा रहे हैं. बल्कि इस बात की ज्यादा चिंता हैं कि कांग्रेस से कौन मुख्यमंत्री बनेगा.इसका मतलब साफ है कि वे भी मान चुके हैं कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आ रही है.' वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के कुशासन से हर वर्ग परेशान है. अब जनता बदलाव चाहती है. हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी से उतारने का काम बीजेपी ने किया है.

कांग्रेस गुटबाजी पर हुड्डा की सफाई: वहीं, मंच से गायब कांग्रेस नेताओं को साथ लाने के सवाल पर दीपेंद्र ने कहा कि उन सभी नेताओं को भी साथ में लेकर आएंगे और वे सभी नेता साथ है. वे सभी साथ निभाएंगे और हमें पूरा विश्वास है कि हमारा कोई भी साथी हमारा भरोसा नहीं तोड़ेगा. पद्यात्रा कार्यक्रम को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पदयात्रा के साथ-साथ जनसंपर्क कार्यक्रम भी है.

कांग्रेस को मिली मजबूती:पुंडरी हलके से आजाद उम्मीदवार सुनीता बतान ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. सुल्तान सिंह जडोला के समर्थन में सुनीता बतान बैठ गई हैं. दो दिन रणधीर सिंह गोलन भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और जेजेपी-एएसपी के उम्मीदवार कर्म सिंह भुक्कल ने भी हाथ को साथ दिया है. जिससे कांग्रेस को मजबूती मिली है. हुड्डा ने कहा कि इन सभी नेताओं का मान-सम्मान होगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के हिसार में पीएम मोदी की हुंकार, कांग्रेस को बताया सबसे ज्यादा बेईमान, धोखेबाज़ पार्टी, जानिए रैली की तमाम बड़ी बातें - PM MODI RALLY LIVE UPDATE

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस सबसे धोखेबाज़, बेईमान, सांप्रदायिक पार्टी, सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा", हिसार में कांग्रेस पर बरसे मोदी - PM MODI HISAR RALLY UPDATE

Last Updated : Sep 29, 2024, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details