राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर ठगी करने वाले 9 साइबर ठग गिरफ्तार, 16 मोबाइल , 4 फर्जी सिम, 2 बाइक बरामद - Cyber Thug Aressted - CYBER THUG ARESSTED

डीग पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 ठगों को पकड़ा है. इसी के साथ पुलिस ने दो बालकों को भी निरुद्ध किया है. ये सभी लोग लोगों को फंसाकर ठगी करते थे.

9 साइबर ठग गिरफ्तार
9 साइबर ठग गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 9:30 PM IST

भरतपुर/डीग : ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत डीग जिले की सीकरी और खोह थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि विधि से संघर्षरत दो बालकों को निरुद्ध किया है. आरोपी ठगों के कब्जे से 16 एंड्रॉयड मोबाइल, 4 फर्जी सिम व 2 बाइक बरामद की गई हैं.

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीकरी थाना पुलिस ने सूचना पर जयश्री के बंध की पाल से साइबर ठगी का काम करते हुए कय्यूम खान, हारून, नाहिद, तालिम, सलमान, साहरुख, इरसाद को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 13 एंड्राइड मोबाइल फोन, 4 फर्जी सिम और 2 बाइक बरामद की है. साथ ही विधि से संघर्षरत दो बालकों को निरुद्ध किया गया है. इसी तरह थाना खोह पुलिस ने सूचना पर ग्राम कल्याणपुर के जंगल से आदिल और मुनासिव को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-पेंसिल जॉब के नाम पर करते थे ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार - cheating in the name of pencil job

ऐसे करते थे वारदात :एसपी राजेश कुमार ने बताया कि ये आरोपी सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सस्ते दामों में स्कूटी, बुलेट बाइक बेचने का फर्जी विज्ञापन देकर व पेंसिल का फर्जी विज्ञापन डालकर भोले भाले लोगों को फंसाते थे. मोबाइल पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर यूट्यूब अधिकारी बनकर और महिलाओं के सोशल मीडिया पर सस्ते दामों में सूट बेचने की कहकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details