भरतपुर/डीग : ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत डीग जिले की सीकरी और खोह थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि विधि से संघर्षरत दो बालकों को निरुद्ध किया है. आरोपी ठगों के कब्जे से 16 एंड्रॉयड मोबाइल, 4 फर्जी सिम व 2 बाइक बरामद की गई हैं.
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीकरी थाना पुलिस ने सूचना पर जयश्री के बंध की पाल से साइबर ठगी का काम करते हुए कय्यूम खान, हारून, नाहिद, तालिम, सलमान, साहरुख, इरसाद को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 13 एंड्राइड मोबाइल फोन, 4 फर्जी सिम और 2 बाइक बरामद की है. साथ ही विधि से संघर्षरत दो बालकों को निरुद्ध किया गया है. इसी तरह थाना खोह पुलिस ने सूचना पर ग्राम कल्याणपुर के जंगल से आदिल और मुनासिव को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.