डीग. राजस्थान के डीग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 साइबर ठगों को दबोचा है. ये सभी CBI अधिकारी बनकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि थाना नगर पुलिस ने सेक्सचैट के जरिए लोगों के अश्लील वीडियो बनाने और बाद में सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों धमकाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले चार साइबर ठगों को पकड़ा है. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के गांव दुंदावल से ताहिर (27) पुत्र फजरू, राहिल (22) पुत्र फजरू, मोहम्मद राशिद खां (22) पुत्र नसरू और बिडगवा निवासी हासिम (26) पुत्र नसरू को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 एंड्राइड मोबाइल और 14,300 रुपये बरामद किए हैं. इसी तरह थाना खोह पुलिस ने गढ़ी मेवात गुलपाडा रोड पर से इकराम (20) पुत्र उस्मान, साहिल (22) पुत्र वसीर और जीवनवास निवासी माजिद (18) पुत्र ईदू को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी भोलेभाले लोगों को पेंसिल का जॉब दिलाने के बहाने फर्जी कंपनी का कार्ड बनाकर उनसे कागजात के वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे की डिमांड करते थे.