हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC को सिर्फ 231 रूटों पर मुनाफा, महिलाओं को किराए में मिलने वाली छूट पर हुआ ये फैसला - HRTC BOD meeting - HRTC BOD MEETING

शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बीओडी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही. इस दौरान बैठक में कई एचआरटीसी से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की गई.

एचआरटीसी BOD  मीटिंग में नई बसें खरीदने का फैसला
एचआरटीसी BOD मीटिंग में नई बसें खरीदने का फैसला (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 6:08 PM IST

शिमला: शुक्रवार को राज्य सचिवालय शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम BOD की बैठक हुई. प्रदेश में HRTC विभाग संभाल रहे मुकेश अग्निहोत्री ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उप-मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों को इस बैठक में लिए गए फैसलों को बारे में जानकारी दी.

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC सिर्फ 231 रूट पर मुनाफे में है. बैठक में वोल्वो बसों का फ्लीट बदलने समेत 572 नई बसें HRTC में शामिल करने को लेकर फैसला हुआ है. वहीं, निगम की बसों में महिलाओं को किराए में मिलने वाली 50% छूट को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले पर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है. BOD की बैठक में विस्तृत प्रेजेंटेशन दी गई हैं. इसमें HRTC के तमाम आय और व्यय को लेकर रिपोर्ट पेश की गई.

नई बसें बेड़े में शामिल करेगा एचआरटीसी

उन्होंने कहा HRTC घाटे में चल रही है, लेकिन इसे कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए, सरकार इसको लेकर काम कर रही है. बैठक में HRTC में नई बसों को शामिल किए जाने पर भी फैसला हुआ है. साथ ही 297 नई इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल होंगी. इसके अलावा 250 नई डीजल बसों और 100 नए टैंपो ट्रेवलर की भी ख़रीद की जाएगी.

महिलाओं को किराए में मिलने वाली छूट पर नहीं हुई चर्चा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को HRTC की बसों में किराए में मिलने वाली 50 फीसदी छूट पर कहा कि ये फैसला सरकार ने लिया था. ऐसे में इस पर कोई भी निर्णय सरकार के स्तर पर ही होगा. उन्होंने कहा कि BOD की बैठक में इसका कोई जिक्र नहीं हुआ है. बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम घाटे के चलते अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को समय पर वेतन और पेंशन भी नहीं दे पाती है. हाल ही में वेतन न मिलने पर एचआरटीसी पेंशनर्स में आक्रोश देखा गया था.

ये भी पढ़ें:22 जुलाई से होगा श्रावण मास का शुभारंभ, 72 साल बाद बना रहा दुर्लभ संयोग, भक्तों को मिलेगा लाभ

Last Updated : Jul 19, 2024, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details